(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में रविवार को भाजपा द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन रजत दीक्षित (जिला सह- संयोजक आईटी विभाग ) के आवास पर किया गया । जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 14 अगस्त सन् 1947 को भारत विभाजन के दंश की याद दिलाते हुए बताया कि किस तरह कांग्रेस द्वारा निरंतर घोर सांप्रदायिक संगठन मुस्लिम लीग की तुष्टिकरण का समर्थन किया गया जिससे अखंड भारत का विभाजन किया गया । जिसमे लाखों परिवारों को विस्थापित होना पड़ा और विभाजन के दौरान उनको कठोर और पीड़ा दाई कष्ट सहना पड़ा ।
यूपी के औरैया में विभाजन त्रासदी पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता,,कही यह बात
Like & subscribe & share & comment
उन्होंने बताया कि हम भारतीयों को इस दिन को काला दिवस के रूप मैं मनाना चाहिए क्योंकि इस दिन हमारी लाखों बहनें और भाइयों को बेवजह नफरत के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी थी व विभाजन के कारण उनको यातना पूर्ण व्यवहार और हिंसा का सामना करना पड़ा था । उन्होंने यह भी बताया की भारतीय जनता पार्टी इस दिवस को एक विभिषक दिन के रूप में याद करती है और इसको विभाजन विभिष्का स्मृति दिवस के रूप में मनाएगी जिसके तहत एक प्रदर्शनी का चित्रण तहसील सभागार औरैया मैं किया जायेगा व विस्थापित परिवारों के याद व सम्मान में एक मौन जुलूस तहसील से सुभाष चौक तक निकाला जाएगा । उसके पश्चात विस्थापित परिवारों के परिजनों का सम्मान व एक वैचारिक गोष्टी का आयोजन तहसील सभागार में होगा । जिसमे उन परिवारों के परिजनों का सम्मान करने के लिए केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा रहेंगे । प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से जिला सह-संयोजक आईटी विभाग रजत दीक्षित ,जिला मंत्री विशाल शुक्ला मौजूद रहे ।
Contact for advertisement : 9415795867

