
Gorakhpur news today । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास के सोमवार को गोरखपुर में रुद्राभिषेक किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रावण पुरुषोत्तम मास के अंतिम सोमवार के दिन सुबह मुख्यमंत्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में अपने आवास के पास स्थापित शक्तिपीठ में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। इस दौरान योगी कमलनाथ की उपस्थिति में मंत्रोच्चार बीच एक घंटे तक चले रुद्राभिषेक कार्यक्रम में परंपरागत पुजारी एवं संस्कृत विद्यालय के आचार्य सहित 11 वेद पाठी ब्राह्मण इस अनुष्ठान में शामिल रहे। दूध तथा कई प्रकार के फलों के रस से अनुष्ठान सम्पन्न कर सीएम योगी ने लोक कल्याण की कामना की।

