
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज घोसी से पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के नाम पर मुहर लगा दी है।
उल्लेखनीय है कि यूपी के घोसी विधानसभा में वर्ष 2022 में हुए चुनाव में भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान ने विजय प्राप्त की थी। अभी लगभग दो महीने पहले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने घोसी विधानसभा से विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी में पुनः वापसी कर ली है थी इसके बाद घोसी विधानसभा रिक्त होने के बाद अब वहां उपचुनाव होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने आज उपचुनाव को लेकर नामो का एलान किया है। आज जारी की गई लिस्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को वहाँ से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।



