Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

उरई में चित्रकला, रंगोली, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के साथ आजादी के अमृत महोत्सव का समापन

Azadi Ke Amrit Mahotsav concludes with painting, rangoli, photography competition in Orai

सीनियर व जूनियर छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के समापन समारोह के उपलक्ष्य जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के क्रम में सोमवार को चित्रकला, रंगोली, फोटोग्राफी प्रतियोगिता का अयोजन टाउन हॉल तथा राजकीय इंटर कॉलेज उरई में किया गया।
सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में 75 छात्रों ने तथा रंगोली प्रतियोगिता में 35 छात्रों ने जबकि जूनियर वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता में 71 छात्रों ने एवं रंगोली प्रतियोगिता में 32 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में निणार्यक मंडल में सीनियर वर्ग में डा. ममता वर्मा, रोहित विनायक, देवेंद्र कुमार, निशा दुबे मनीषा सिंह, अभिलाष तिवारी एवं जूनियर वर्ग में दीनबंधु द्विवेदी, श्यामजी पांचाल, रोहित कुमार रेखा सोन ने प्रतिभागियों की प्रतिभा का आंकलन किया। इसीक्रम में सीनियर वर्ग में चित्रकला में राम हर्ष सोनी डीएवी इंटर कॉलेज उरई ने प्रथम स्थान, साक्षी बाल भारती इंटर कॉलेज उरई ने द्वितीय स्थान तथा आदर्श कुमार राज माता वैष्णी जू देवी इंटर कॉलेज जगम्मनपुर तथा सचिन इंटर कॉलेज इटौरा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला जूनियर वर्ग में कुमारी उमिका विनायक एकेडमी उरई ने प्रथम स्थान, दिव्यांशी राजकीय बालिका इंटर कालेज उरई ने द्वितीय स्थान एवं काव्या गुप्ता बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल उरई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में खुशबू एवं कुमारी रश्मि बीएमटी इंटर कॉलेज आटा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पलक यादव राजकीय बालिका इंटर कालेज उरई ने द्वितीय एवं मुस्कान प्रजापति ठक्कर बापा इंटर कॉलेज कालपी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं जूनियर वर्ग में शिवानी यूपीएस सुनाया ने प्रथम स्थान करिश्मा यूपीएस अठरेठी ने द्वितीय स्थान एवं जानवी यूपीएस माड़री तथा अनुष्का यूपीएस अठरेठी ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अनुज कुमार पहारिया कैलाशी देवी महाविद्यालय लौना प्रथम स्थान, श्वेता वर्मा उरई ने तथा खुशनाज ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान एवम शुभम रहेजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज की प्रतियोगिता में सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश ने प्रतियोगियों के मध्य उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवधर्न किया। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी जयदेव नगायच, प्रधानाचारी राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा तथा डॉ. प्रवीण कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज उरई उत्तम निरंजन प्रधानाचारी राजकीय इंटर कॉलेज कदौरा। विशेष सहयोग कुलदीप गुप्ता, श्यामजी गुप्ता, जितेंद्र राजपूत संजय बाथम, अमित दुबे आदि का रहा।

Contact for advertisement : 9415795867



Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer