Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन नगर के शिवभक्तों ने छठे सोमवार को निकाली कांवड़ यात्रा,,डीजे की धुन पर जमकर झूमे शिवभक्त

Shiv devotees of Jalaun Nagar took out Kanwad Yatra on the sixth Monday, Shiv devotees danced to the tune of DJ

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के नगर जालौन में सावन मास के छठे सोमवार को श्रद्धालुओं ने कांवड़ यात्रा निकाली। जालौन सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य भी कांवड़ यात्रा में सम्मिलित रहे।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार सावन के छठे सोमवार को महाकालेश्वर महादेव मंदिर चुर्खीबाल में जल अभिषेक का कायर्क्रम संपन्न हुआ।

जल अभिषेक कायर्क्रम से पूर्व नगर में उरई रोड स्थित वीर बालाजी हनुमान मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई। जो देवनगर चौराहा, कांजी हाउस, बस स्टैंड, झंडा चौराहा से बड़ी माता मंदिर, छोटी माता मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, बंबई वाला मंदिर से होकर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में डीजे पर बज रहे भक्तिगीतों की धुन पर श्रृद्धालु झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे।

शोभायात्रा के साथ ही जालौन सेवा समिति के तत्वावधान में कांवड़ यात्रा भी निकाली गई। जिसमें समिति के अध्यक्ष रामराजा निरंजन, रामशरण विश्वकर्मा, शैलू शिवहरे, महेंद्र पाटकर मृदुल कांवड़ लेकर शोभायात्रा के साथ चल रहे थे। रास्ते में समिति के सदस्यों ने फूल वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इसके साथ ही भक्तों को फल एवं जल का वितरण किया गया। इसके अलावा नगर व ग्राामीण क्षेत्र के विभिन्न शिवमंदिरों में सावन के छठे सोमवार को भगवान शिव की पूजा अचर्ना की गई।

Contact for advertisement : 9415795867



Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer