Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के कोंच में विधायक सहित स्वर्णकार समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा

Swarnakar Samaj along with MLA took out Tricolor Yatra in Konch of Jalaun

(ब्यूरो रिपोर्ट )

कोंच(जालौन)। सारा देश आजादी की वषर्गांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इसी को लेकर हर घर झंडा अभियान और तिरंगा यात्राओं का आयोजन भी किया जा रहा है। हर आम और खास देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर के वार्ड नं. 19 नया पटेल नगर में क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने भाजपा कायर्कतार्ओं एवं वार्डवासियों संग मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली।
विधायक ने वार्ड में प्रत्येक घर पर अपने हाथों से तिरंगा झंडा लगाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अँग्रेजी हुकूमत से वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद हम भारतीय नागरिकों को आजादी प्राप्त हुई है, हम सभी का कर्तव्य है कि आजादी के इस महा उत्सव में शामिल होकर अमर शहीदों को याद करें। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में सबसे पहले राष्ट्र बसता है इसलिए आजादी के इस महा उत्सव में सहभागिता हेतु प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को प्रेरित किया है। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, शिवप्रसाद निरंजन, धीरेन्द्र निरंजन, महेंद्र सोनी, सुशील दूरवार, राजेश्वरी यादव, अनिल वमार्, नरेश वर्मा, बादाम कुशवाहा, रवि कुशवाहा, ओपी कुशवाहा, नरेंद्र विश्वकर्मा, मुकेश राठौर, विकास पटेल, डीके सोनी, राघवेन्द्र निरंजन, धर्मेंद्र राठौर, आशुतोष मिश्रा, मुन्नू निरंजन, डॉ उपेन्द्र निरंजन, प्रभंजन गर्ग, डॉ केशवनाथ, विपिन पटेल, अरविंद निरंजन मुनिया, लालजी चाँदनी, अवधेश पटेल, रामलला पटेल, प्रधान प्रेमप्रकाश, गौरी चबोर, नारायन सिंह, मनोज खमेले, रितिक खरे, कन्हैया पटेल, लालू कैंथी, संजीव गर्ग आदि मौजूद रहे। वहीँ दूसरी ओर क्षत्रिय और अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित की गई तिरंगा यात्रा मुरली मनोहर मंदिर से आरंभ हुई। नगर के मुख्य मार्ग और बाजार का भ्रमण कर यात्रा चंदकुआं स्थित एतिहासिक रानी लक्ष्मीबाई स्मारक पर पहुंची जहाँ लोगों ने रानी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। यात्रा में शामिल लोग हांथों में तिरंगा झंडा थामकर डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष चतुर्भुज चंदेरिया, मंत्री अनिल कपूर, अयोध्यावासी समाज के अध्यक्ष मुकेश सोनी, मंत्री नंदराम सहित डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष संजय सोनी, सुन्दरम सोनी, डॉ पीडी चंदेरिया, महिला नेत्री मीरा चंदेरिया, डीके सोनी, सभासद विनोद धुरा, सुधीर सोनी आदि शामिल रहे।

Contact for advertisement : 9415795867



Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer