
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में स्थित विधान भवन पर झंडारोहण किया। इस अवसर पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक विधानपरिषद अध्यक्ष कुँवर मानवेन्द्र सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। विधान भवन के सामने हो रहे इस झंडारोहण कार्यक्रम में वहां मौजूद लोगों में उसे समय रोमांच भर उठा जब ऊपर से हेलीकॉप्टर ने फूल बरसाए । झंडारोहण के बाद मुख्यमंत्री श्री योगी ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया। इससे पहले सीएम योगी ने वहां मौजूद सब समस्त लोगों को शपथ भी दिलाई कि वह संविधान के हितों की रक्षा करेंगे।
प्रदेशवासियों को किया सम्बोधित
like & subscribe & share & comment
77 वे स्वतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि आप सब जानते हैं कि आज ही के दिन 1947 में हमारा यह देश सदियों की गुलामी की बेड़ियों को तोड़ते हुए स्वतंत्र हुआ था । स्वतंत्रता का मतलब क्या होता है यह हम सब आज महसूस करते हैं जब जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हमें अपनी पारिवारिक सामाजिक राजनीतिक सांस्कृतिक और धार्मिक व्यवस्था को आगे बढ़ाने की स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। एक स्वतंत्र देश के नागरिक के रूप में हमारे पास अपनी स्वयं की आर्थिक नीतियां है एक स्वतंत्र देश का नागरिक होने के नाते हर नागरिक को भारत के संविधान में उसके नागरिक अधिकार प्रदान किए हैं और अखंड भारत वासी एक स्वतंत्र नागरिक के रूप में न केवल अपनी विरासत पर गौरव के अनुभूति कर सकता है बल्कि भारत को एक विकसित भारत के रूप में स्थापित करने के लिए अपने स्तर पर भी बेहतर योगदान कर सकता है।
मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि अमृत काल की इस पावन बेला में देश की आजादी के 77 वी जयंती के अवसर पर मैं पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई देता हूं। सीएम योगी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सबको महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों स्वतंत्र भारत की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले यह देश की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने वाले या अपने कर्तव्यों के लिए बलिदान होने वाले भारत माता के सभी सपूतों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने का एक अवसर है। इस अवसर पर हम सभी अमर सपूतों को स्मरण करते हुए उनको नमन करते हुए मैं प्रदेश वासियों की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

यदि आप भी शुभकामना संदेश देना चाहे : 9415795867,, 8840345105



