New Delhi news : देश के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सामाजिक संगठन ट्रू लाइफ यूनिटी ने बदरपुर एनटीपीसी के बीआईडब्ल्यू कॉलोनी के आर्थिक रूप से पिछड़े और वंचित बच्चों में पुस्तकें, कापियां और अन्य शैक्षणिक वस्तुओं का वितरण किया। इस अवसर पर संस्था के कार्यकारी सदस्य जय सिंह ने कहा कि हमारी संस्था गरीब, पिछड़े और वंचित छात्रों के लिए शिक्षा के महत्वपूर्ण स्रोत प्रदान करने का संकल्प लेकर सजग रहती और निरंतर इस दिशा में प्रयासरत रहती हैं ।

उन्होंने आगे कहा कि आज के कार्यक्रम में हमारे संगठन द्वारा 250 से आधिक बच्चों को विभिन्न शैक्षिक सामग्री प्रदान किए हैं, ताकि वे सशक्त भविष्य की ओर बढ़ सकें और हम यह मानते हैं कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो आर्थिक समृद्धि और समाज में समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान कर सकती है। इस अवसर पर कुछ खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया था। जैसे दौड़, गुब्बारा दौड़ और कला प्रतियोगिता। जिसमें बच्चों ने खुशी-खुशी भाग लिया और खूब आनंद उठाया। खेल के बाद विजेताओं को पुरस्कृतभी किया गया। इसके अलावा संस्था द्वारा सरिता विहार और तुगलकाबाद के ट्रैफिक सिग्नल के पास भी शैक्षिक सामाग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर पर ट्रू लाइफ यूनिटी सामाजिक संस्था के संचालक राजू शर्मा के साथ सदस्य मनोज कुमार, जय सिंह, अनिल कुमार, मनोज, कमल,बबलू, अमित और बंटी सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान संचालक राजू जी ने कहा कि इस प्रयास में हमारे साथी और समर्थक ने अपनी सहायता और साझेदारी के साथ हमें प्रेरित किया है। हम संस्था के सदस्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जो हमें इस महत्वपूर्ण कार्य में सहायता करने का अवसर दिया। हमारे इस पहल के माध्यम से हम आगामी पीढ़ियों के शिक्षा में नई दिशा प्रदान करने का संकल्प लेते हैं और समाज में शिक्षा के महत्व को प्रमोट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम गर्व से घोषणा करते हैं कि हमारे संगठन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार का सकारात्मक कदम निरंतर उठाया जाता रहेगा और हम आगामी दिनों में भी ऐसे ही कई और पहलुओं में समाज के प्रति योगदान करते रहने का भरसक प्रयास करते रहेंगे।




