
New Delhi । मंगलवार को एक बहुत दुःखद खबर प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सामाजिक कार्यकर्ता और ‘सुलभ इंटरनेशनल’ के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उन्होंने 15 अगस्त को अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में उनका निधन हुआ। डॉ. बिंदेश्वर पाठक को कार्डियक अरेस्ट आया था जिस कारण उनका निधन हो गया है। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले विन्देश्वर पाठक ने वर्ष 1970 में सुलभ इंटरनेशनल संस्था की स्थापना की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए बनाई गई इस संस्था ने देश विदेश में काफी काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री पाठक ने दिल्ली स्थित कार्यालय में झंडा रोहण किया और इसके बाद उन्हें अटैक आया। प्रभासाक्षी की रिपोर्ट अनुसार कार्डियक अरेस्ट आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कार्डियक पल्मोनरी रिससिटेशन यानी सीपीआर दिया गया। हालांकि सीपीआर दिए जाने के बाद भी उन्हें सांस नहीं दी जा सकी और उन्हें बचाने में सफलता नहीं मिल सकी। डॉ. बिंदेश्वर पाठक की देशभर में पहचान प्रसिद्ध भारतीय समाज सुधारक के रूप में थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त की शोक संवेदना
देश के जाने माने समाजसेवी बिंदेश्वर पाठक के निधन की सूचना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

Contact for advertisement : 9415795867





