Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुई संगोष्ठी,, महानिदेशक ने कही यह बात

Seminar organized on 77th Independence Day at Deendayal Upadhyaya State Rural Development Institute, Director General said this

Lucknow news । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा 77वें स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर, महानिदेशक संस्थान राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संस्थान के अपर निदेशक बी डी चौधरी द्वारा आयोजित संगोष्ठी में संस्थान के सभी अधिकारियों/संकाय सदस्यों, कामिर्कों तथा संस्थान से जुड़े हुए प्रबुद्ध वर्ग के सम्मानित प्रशिक्षण वातार्कारों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


इस स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में अपने अध्यक्षीय संबोधन के माध्यम से संस्थान के महानिदेशक राजेश कुमार सिंह ने संस्थान के बुद्धा सभागार में उपस्थित लोगों को बताया कि राष्ट्र के विकास, समस्याओं और चुनौतियों इत्यादि पर चचार् करने के साथ इस पवित्र पर्व पर हमें एकता, विविधता, समरसता एवं प्रगति के मूल्यों को बनाये रखने की शपथ लेना चाहिए, जिसके लिए हमारा देश प्रमुखता के साथ जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि आज के दिन संविधान में वणिर्त बातों के अनुपालनार्थ भी संकल्प लेना चाहिए। महानिदेशक श्री सिंह द्वारा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के अन्तगर्त मुगलो केशासनकाल व ईस्ट इण्डिया कंपनी का देश में कैसे प्रादुर्भाव हुआ उस पर प्रभावी ढ़ंग से प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर संस्थान के अपर निदेशक बी डी चौधरी द्वारा विकास के पथ पर उत्तरोत्तर गतिमान होने के परिप्रेक्ष्य
में देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रकट की गई प्रतिबद्धता व संकल्पबद्धता को उद्घृत करते हुए संस्थान के अक्षुण्ण व अद्वितीय विकास हेतु समस्त संकाय अधिकारियों को संबोधित करते हुए अपेक्षा प्रकट की गई कि सभी अधिकारी/संकाय सदस्य अपने-अपने विषयों से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को राज्य के समस्त जनपदों में संचालित करने की दृष्टि से प्रस्तावों का निमार्ण करें और भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों से पत्राचार करने के साथ-साथ समन्वय भी स्थापित करें जिससे इन रचनात्मक व
सकारात्मक प्रस्तावों की स्वीकृति के उपरान्त, प्रदेश के विकास में हमारे संस्थान की एक प्रमुख भूमिका हो सके। अपर निदेशक श्री चौधरी ने संस्थान की अद्यतन प्रगति से भी सभी को अवगत कराने के साथअग्रणी भूमिका निभाने वाले संकाय अधिकारियों को, अपने सम्बोधन के माध्यम से सम्मानित भी किया।


उक्त वैचारिक संगोष्ठी में संस्थान के प्रमुख अधिकारियों/संकाय सदस्यों/कामिर्कों द्वारा 77वें स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्र व राज्य के विकास हेतु महत्वपूर्ण विचार प्रकट किये गये।

संगोष्ठी के समापन के उपरान्त संस्थान परिसर के अंतगर्त एक वृहत वृक्षारोपण कायर्क्रम का आयोजन किया गया, जिसके अन्तगर्त पीपल, बरगद, नीम, अमरूद तथा अन्य उपयोगी प्रजाति के वृक्षों का रोपण सवर्प्रथम संस्थान के महानिदेशक द्वारा किया गया,इसके बाद समस्त अधिकारियों एवं कमर्चारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।


संगोष्ठी का संचालन संस्थान के सहायक निदेशक डा0 एस के सिंह द्वारा किया गया तथा संगोष्ठी के आयोजन व प्रबंधन के दृष्टिगत संस्थान के समस्त अधिकारियों व कार्मिकों का महत्वपूर्ण सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer