Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में किसान ने फांसी लगाकर दी जान,, जांच में जुटी पुलिस

Farmer hanged himself in Jalaun, Police engaged in investigation

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर )

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में अज्ञात कारणों के चलते किसान ने नीम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मकरंदपुरा निवासी सिरोवन सिंह पुत्र विनोद (40) रात में अपने घर पर था। खाना खा पीकर घर के सभी सदस्य सोने के लिए चले गए। रात में किसी समय सिरोवन रस्सी लेकर घर के पीछे की ओर आंगन में नीम के पेड़ पर पहुंच गया। जहां नीम के पेड़ में रस्सी बांधकर वह गले में फंदा डालकर उस पर लटक गया। सुबह जब घर के सदस्य सोकर उठे तो उसके शव का पेड़ पर लटका देखा। शव को देखते ही घर में चीख पुकार मच गई। मृतक की पत्नी विनीता भी लगभग दो माह से बीमार चल रही थी। पति को मृत देखकर वह चीख मारकर बेहोश हो गई। पुत्र अक्षय (17) राघवेंद्र (13) एवं पुत्री नंदनी (10) के सिर से पिता का साया उठने पर वह भी बेहाल हैं। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सिरोवन के पास साढ़े तीन बीघा खेती है और उस पर किसान क्रेडिट कार्ड का कुछ कर्ज है। पत्नी भी लगभग दो माह से बीमार चल रही हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।




Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer