Lucknow news today ।उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित गंगा नदी में बढ़ रहे पानी को देखते हुए यूपी की एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह से अलर्ट हो गई है और बिजनौर व मेरठ में एसडीआरएफ की टीमों ने राहत और बचाव कार्य करना भी शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसडीआरएफ की टीमों ने बिजनौर और मेरठ मैं लगभग 200 लोगों व मवेशियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। एसडीआरएफ के सेनानायक का कहना है कि sdrf टीमें पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं और हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

sdrf के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड से काफी पानी छोड़ा गया । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार से ही लगभग 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है इससे यहां की नदियों का भी जलस्तर बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जलस्तर बढ़ने से नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को परेशानी शुरू हो गई वहां पर जलभराव और बाढ़ की स्थिति भी पैदा हो गई। रिपोर्ट के अनुसार इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ के सेनानायक डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश और अधिक पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ जल भराव की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की समस्त टीमें बाढ़ उपकरण को क्रियाशील रखते हुए रेस्क्यू हेतु अलर्ट मोड पर हैं तथा कुछ टीमें व अन्य बाढ़ राहत टीमें एनडीआरएफ पीएससी को पूर्व से ही संवेदनशील स्थान पर व्यवस्थापित कर दी गई जो किसी भी अपनी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है।
193 लोगों को पहुंचाया सुरक्षित
एसडीआरएफ के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ की टीमें बाढ़ एवं राहत बचाव कर में पूरी तरह जुट गई है और टीमों बिजनौर से 193 बाढ़ पीड़ितों व मेरठ से 15 बाढ़ पीड़ितों व 10 मवेशियों को रेस्क्यू करते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।





