Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन सदर विधायक को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी ,, जानिए क्या है पूरा मामला

Jalaun Sadar MLA was heard by people, know what is the whole matter

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर जालौन की जनता की काफी खरी खोटी सुननी पड़ी। बताया जा रहा है कि सदर विधायक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जालौन नगर में गए थे जहाँ उनको स्थानीय जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ा।

यह है मामला

जालौन जनपद के नगर जालौन में नौ माह में बनने वाला रोडवेज बस स्टैंड तीन साल में भी बनकर तैयार नहीं हो सका है। नगर में बन रहे रोडवेज बस स्टैंड के काम पूरा होने का इंतजार लोग कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द बस स्टैंड बनकर तैयार हो तो लोगों को इससे काफी आराम मिल जाएगा।

मगर ताज्जुब वाली बात तो यह है कि तीन साल पूरे होने के बाद भी अभी तक नगर में बनने वाला बस स्टैंड चालू होना तो दूर अभी पूरी तरह से बनकर भी तैयार नहीं हुआ है। इसी बात को लेकर नगर जालौन के लोगों में गुस्सा भरी है।

सदर विधायक पर जमकर भड़के लोग

बताया जा रहा है कि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर जालौन के झंडा चौराहे पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। चर्चा है कि वहाँ मौजूद लोगों ने सदर विधायक से बस स्टैंड कब बनकर होगा तैयार को लेकर काफी भड़ास निकालना शुरू कर दिया। चर्चा है कि आक्रोशित लोगों के सामने सदर विधायक ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द काम शुरू हो जाएगा।

विधायक ने किया निर्माणाधीन बस स्टैंड का निरीक्षण, लगाई विभागीय अधिकारियों को फटकार

बताया जा रहा है कि बीते कल जालौर नगर की जनता द्वारा किए गए तीखे सवाल जवाब का असर सदर विधायक के ऊपर यह हुआ कि आज उन्होंने निर्माण अधीन आयम बस स्टैंड का निरीक्षण किया बताया जा रहा है कि उन्होंने वहीं से अधिशासी अभियंता को फोन करके जमकर फटकार लगाइए इस संबंध में जब सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा से बात की गई तो उन्होंने उत्तम पुकार न्यूज़ को बताया कि उन्होंने अधिशासी अभियंता को बस स्टैंड के निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर कहा है तो अधिशासी अभियंता ने उनसे 8 दिन के अंदर काम शुरू करने का आश्वासन दिया है सदर विधायक श्री वर्मा ने कहा कि अगर 8 दिन के अंदर काम शुरू नहीं हुआ तो वह विभागीय एमडी व मंत्री से भी मिलकर बस स्टैंड का काम पूरा कराएंगे इसके बाद भी यदि उनकी बात नहीं सुनी गई तो वह मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेंगे

3 वर्ष पहले मुख्यमंत्री ने किया था भूमिपूजन

हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के प्रयासों से 16 जुलाई 2020 को जब वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहल्ला फर्दनवीस चुर्खी रोड पर रोडवेज बस स्टैंड का भूमि पूजन किया था तो नगर व क्षेत्र के लोग रोडवेज बस स्टैंड की सौगात मिलने पर काफी खुश हुए थे। तब ठेकेदार ने नौ माह में निर्माण कार्य पूरा कर रोडवेज बस स्टैंड का लोकार्पण करा देने की बात कही थी। तबसे तीन बार निर्माण कार्य पूरा होने की तारीख बढ़ चुकी है लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है।

यही कारण है कि नगरवासी अभी भी रोडवेज बस स्टैंंड के लिए तरस रहे हैं। अभी कुछ माह पर्वू तक निर्माण कार्य चल रहा था। लेकिन निर्माण कार्य एक बार फिर से रूक गया है। इसकी जानकारी मिलने पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, स्टेशन अधीक्षक निखिल सक्सेना, क्लर्क रियाजुल हक, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, राजीव मिश्रा, गौरव गुर्जर आदि के साथ बुधवार को रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंच गए। जहां कार्य होता न मिलने पर उन्होंने ठेकेदार रामआसरे कटियार को कड़ी फटकार लगाई। ठेकेदार ने बताया कि उसका पेमेंट न होने के चलते कार्य रूका हुआ है। जिस पर विधायक ने कहा कि पेमेंट में जल्दी और देरी होती रहती है लेकिन कार्य बंद नहीं रहना चाहिए। यदि कार्य का ठेका लिया है तो उसे जल्द से जल्द पूरा करें। कार्य में देरी और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, अनिल याज्ञिक, मलखान दोहरे, ईलू मेंबर, रामू गुप्ता आदि मौजूद रहे।






Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer