Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

77 वें स्वतंत्रता दिवस पर डीएम ने वीर सपूतों को नमन कर कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण

On the 77th Independence Day, DM saluted the brave sons and hoisted the flag in the collectorate

प्रतियोगिता में जूनियर, सीनियर वर्ग में प्रथम, द्वतीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

एनआईसी सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री का संजीव प्रसारण सुना

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद की जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैंप कायार्लय पर ध्वजारोहण किया। उसके उपरांत एनआईसी सभागार में जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के संदेश का सजीव प्रसारण को सुना गया।

साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद के स्वाधीनता दिवस कायर्क्रम में वीरों का वंदन करने के भाव के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सशस्त्र सेना, पैरामिलिट्री बल, सशस्त्र पुलिस बल, पुलिस बल के पुरस्कृत वीरों, शहीदों के मूतिर्यों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को अंग वस्त्र प्रदान कर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।


उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें नमन किया। हर घर तिरंगा कायर्क्रम के अंतगर्त अधिकारियों, कमर्चारियों व आम नागरिकों को पंच-प्रण शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी ने वीर स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों तथा देश के लिए अपना सर्वोत्तम बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए देश एवं प्रदेश को उनके सपनों का भारत बनाने व तीव्र गति से देश को आगे ले जाने हेतु समावेशी विकास करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पूरा विश्वास है कि 100 वें स्वतंत्रता दिवस तक विश्व की सबसे बड़ी अथर्व्यवस्था बन जाएगा, और विश्व में भारत सबसे प्रभावशाली देश बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जी-20 में देश विदेश के लोगों ने प्रतिभा किया था, जिससे प्रकार दिन प्रतिदिन देश तेजी से प्रगति कर रहा है जिससे देश को पूरे विश्व में एक अलग ही पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर सैनिक, पुलिस बल, लोकसेवक, शिक्षक, डॉक्टर, मीडिया आदि अपने परिवार से दूर रहकर अपने देश को शीर्ष पर ले जाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस भव्य त्यौहार की तरह पूरे जनपद में मनाया जा रहा है इसका जश्न एक सप्ताह पहले शुरू हो गया था मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा के तहत पूरे जनपद में भव्यता के साथ कायर्क्रम कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जो सपना देखा था वह हमें साकार करना है। उन महापुरुषों के विचार से प्रेरणा और आधुनिक तकनीक से स्थापना करना व चलना है।

जिलाधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतगर्त मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा, के अंतगर्त निबन्ध लेखन, चित्रकला, रंगोली एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जूनियर, सीनियर वर्ग में प्रथम, द्वतीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी व कायर्क्रम का संचालन वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी ने किया, कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी, कमर्चारी आदि मौजूद रहे।





Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer