
Odissa news today ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे में चलाया जा रहा मेरी माटी मेरा देश अभियान पूरे देश में चल रहा है । इसी कड़ी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( nirmala sitaraman) व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गुरुवार को उड़ीसा के पुरी पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की । दोनों केंद्रीय मंत्रियों के उड़ीसा पहुंचने पर वहां सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त रही ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्रियों ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के बाद ब्लू फ्लैग समुद्र तट पर देश के प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाई गई मेरी माटी मेरा देश थीम पर बनी कलाकृति को देखा और उन्होंने वहां पर उसे कलाकृति को काफी सराहना की और कलाकार सुदर्शन पटनायक की जमकर तारीफ की।
पंच प्रण प्रतिज्ञा कार्यक्रम में की शिरकत

उड़ीसा के पूरी पहुंची केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आयोजित हो रहे पांच प्राण प्रतिज्ञा कार्यक्रम में भी सालिया इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विदेशी राज्य के समय जो गुलामी की मानसिकता हमारे अंदर डाली गई है उसको निकालने में हमें कोशिश करना चाहिए और उसे निकालना आवश्यक है उन्होंने कहा कि 2047 में भारत देश एक विकसित देश बनेगा । आप सब लोगों को भारत पर गर्व करने का माहौल तभी बनेगा।





