महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बेटियों के जन्म से लेकर शिक्षा, शादी सहित अन्य सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही सरकार _ जिलाधिकारी*
(ब्यूरो रिपोर्ट )

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिबियापुर की कक्षा नौ की एक छात्रा कविता, कक्षा दस की दो छात्राएं शालिया व वैष्णवी, कक्षा ग्यारह की दो छात्राएं मुस्कान व लक्ष्मी तथा कक्षा बारहवीं की दो छात्राएं खुशी व लक्ष्मी को निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराते हुए कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बेटियों के जन्म से लेकर शिक्षा, शादी सहित अन्य सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं, जिससे बेटियां समाज के विकास में बराबर की भागीदार बन सकें।

उन्होंने कहा कि बेटियां आगे बढ़कर जब अपनी भूमिका निभाएंगी तो देश स्वत: ही तेजी से आगे बढ़ चलेगा। आज हर क्षेत्र में बेटियां अपनी उपस्थिति ही दर्ज नहीं करा रही हैं बल्कि नए आयाम स्थापित करके देश का नाम रोशन कर रही हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के लिए और भी जरूरतमंद छात्राओं को पुस्तक दी जाएंगी जिससे वह अपनी शिक्षा को बिना किसी बाधा के पूर्ण कर सकें। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वह मेहनत और लगन के साथ शिक्षण कार्य करें जिससे आगे चलकर माता-पिता के साथ-साथ जिला का भी नाम रोशन करने में सफल हो सकें।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह, महिला कल्याण अधिकारी वंदना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिबियापुर की प्रधानाध्यापिका शान्ति यादव सहित संबंधित छात्राएं उपस्थित रहीं।




