
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूरी तरह से कमर कसना शुरू कर दिया है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने आज अपने प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया है । कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी के रहने वाले पूर्व विधायक अजय राय होंगे।
उल्लेखनीय है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां पूरी तरह है नतीजा अपने पक्ष में करने के लिए जी जान से जुट गई हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी भी पूरी तरह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है । उत्तर प्रदेश में लोकसभा की अस्सी सीटें हैं यानी कि देश के सबसे अधिक सांसद यूपी से ही चुनकर आते हैं। इसीलिए यूपी को बहुत महत्वपूर्ण प्रदेश माना जाता है । कांग्रेस पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव फतेह करने के लिए कोई भी अवसर नहीं गबाना चाहती है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया है । बताया जा रहा है कि आज यूपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो गया है और नए प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी के रहने वाले अजय राय होंगे।




