(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । यूपी के जालौन जनपद के नगर जालौन में स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर झंडा चौराहे पर दीप प्रज्ज्वलित कर देश को आजादी दिलाने वाली बलिदानियों को श्रृद्धांजलि दी गई। इस दौरान आकर्षक आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया।
स्वतत्रंता दिवस पर नगर के झंडा चौराहे पर आकर्षक सजावट की गई। स्वतंत्रता दिवस की रात में तिरंगा लाइट के साथ ही झंडा चौराहे पर दीप प्रज्ज्लवन व आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया। झंडा चौराहे पर दीप प्रज्ज्वलन का अलग ही नजारा नजर आया। इस दौरान सतरंगी आतिशबाजी देखकर लोग उत्साहित नजर आए। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। इस मौके पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बनाजी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह गुर्जर, पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल, भाजपा नगर अध्यक्ष अभयसिंह राजावत, पुनीत मित्तल, पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, राजीव मिश्रा, गौरव गुर्जर, अनिल याज्ञिक, धीरज बाथम, एसडीएम सुरेश कुमार, सीओ रविंद्र गौतम, गौरीश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।



