Lucknow news today उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बागामऊ की लेबर कॉलोनी में
16 और 17 अगस्त को मुफ़्त हेल्थ चेकअप कैम्प केजीएमयू की कुलपति प्रोफ़ेसर सोनिया नित्यानंद के मार्गदर्शन में social outreach program ke तहत किया गया ।

लगाए गए इस कैम्प में सामाजिक संस्था ” प्रयास संकल्प का” की सचिव गरिमा प्रकाश तथा
“रोटी कपड़ा फाउंडेशन” की उपध्याक्ष आकांक्षा आनंद और अजय मेहरोत्रा का ख़ास सहयोग रहा । व इसमें केजीएमयू डॉ एस पी वर्मा, डॉ रश्मि कुशवाह, डॉ वाहिद अली, डॉ गौरव, डॉ संजय, डॉ वैभव, डॉ फ़ातिमा, और हीरेंद्र ने लोगो की जांच की तथा उन्हें मर्ज बताये..
डॉ एस पी वर्मा ने ऐसे हेल्थ चेकअप कैंप को जरूरी बताया और सहयोग देने का भरोसा भी दिया। डॉ. रश्मी कुशवाह ने बच्चों के साथ-साथ वहां के बड़े बुजुर्गों को सेहत के प्रति सजग रहने के उपाय बताए और बच्चों को कॉपी पेंसिल वितरित कर पढने के लिए प्रेरित किया।

कैम्प में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इंदु सक्सेना ने महिलाओं को स्वस्थ्य रहने के उपाय बताएं.
MAGNIFUR LIFE SCIENCE के सौजन्य से मरीज़ों को मुफ़्त दवा वितरित की गई । ये दवाइयाँ कैल्शियम आयरन मल्टीविटामिन एंटीबायोटिक तथा अन्य प्रकार की दवाएँ थी। इसमें लगभग १०० मरीज़ों की जाँच की गई तथा उनको उपचार दिया गया । जिन मरीज़ों में बीमारी के लक्षण पाए गए उन्हें KGMU में रेफ़र किया गया है।
Contact for advertisement : 9415795867




