
Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा शुक्रवार को अपनी विधानसभा के किसानों को एक बड़ी सौगात दी है । आज सदर विधायक श्री वर्मा ने पंप नहर के पानी की क्षमता को 2.5 क्यूसेक से बढ़ाकर 10 क्यूसेक पानी आने का शिलान्यास किया । इस अवसर पर श्री वर्मा ने वहां पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। इस सम्बंध में सदर विधायक ने बताया कि आज हुए इस प्रयास से पांच गांवों के किसानों को फायदा होगा।
इस योजना का किया शिलान्यास
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के जालौन जनपद के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने बेतवा नदी से डाल नहर को सप्लाई होने वाले पानी की क्षमता 2.5 क्यूसेक से बढ़ाकर 10 क्यूसेक योजना का शिलान्यास किया। लगभग 8 करोड़ से अधिक की इस योजना से 5 सौ हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी।
5 गांवों के किसानों को होगा फायदा

आज हुए इस परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम के सम्बंध में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने उत्तम पुकार न्यूज़ को बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से इस योजना का शिलान्यास किया। इस योजना से 5 गांवों के किसानों को फसल सिंचाई में फायदा होगा। उन्होंने बताया कि जिन गांवों के किसानों को फायदा होगा उनमें अमरौढ़, सैदनगर ,नुनवई,धुरट, भरसोड़ा आदि गांव हैं इन गांवों के किसानों को फायदा होगा ।
ये रहे मौजूद
आज हुए इस कार्यक्रम में गुरुप्रसाद शर्मा लखनजी गुप्ता केशव गुप्ता अजय राठौर दिनेश प्रताप सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Contact for advertisement : 9415795867




