
Cricket news today ।ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने क्रिकेटर स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुभवी क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को एशेज सीरीज के दौरान कलाई में चोट लग गयी थी और बताया जा रहा है कि वह इसी चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। यह वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर यह संकट खड़ा हो गया है टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपनी कलाई में लगी चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं। जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार स्मिथ के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 सितंबर से वनडे सीरीज शुरू हो रही है।