Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

औरैया के दिबियापुर में हरियाली तीज पर हुए कार्यक्रम, महिलाओं ने खेले कई गेम

Programs on Hariyali Teej in Auraiya's Dibiyapur, women played many games

रितु चंदेरिया बनीं तीज क्वीन, शिवानी रनरअप

(ब्यूरो न्यूज़)

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में श्रेष्ठकला संगम फाउंडेशन के द्वारा हरियाली तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें महिला सशक्तिकरण को दर्शाने वाली कई नामी महिलाओं ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष रितु चंदेरिया और उनकी पूरी टीम ने आए हुए अतिथियों का हल्दी कुमकुम कर उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर उनका सम्मान किया और उन्हें जज के रूप में पदासीन किया गया, जिसमें बायो वृक्ष के रूप में उषा
पालीवाल, नीलम पोरवाल, नीलम पोरवाल, मीरा देवी, सुमन चतुर्वेदी ने जज की कमान संभाली। आयोजन का शुभारंभ राधा रानी से सजी लड़कियों के नृत्य से किया गया। उसके बाद सभी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक गेम खेलें जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। हरियाली तीज के इस पावन अवसर पर सभी महिलाओं ने भगवान के भक्ति में लीन होकर सुंदर भजन और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। श्रंखला में पासिंग द पार्सल म्यूजिकल चेयर 1 मिनट शो और तीज क्वीन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया।
फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। लास्ट में तीज क्वीन का नाम घोषित किया गया, जिसमें तीज क्वीन बनी प्रदेश अध्यक्ष रितु चंदेरिया और रनर अप बनी शिवानी।

आए हुए अतिथियों के द्वारा दोनों तीज क्वीन को ताज पहनाया गया। फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने दोनों विनर को ढेर सारी बधाइयां दीं और लास्ट में सभी को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर श्याम वर्मा धीरज शुक्ला, अक्षय ठाकुर हिमांशु गुप्ता के साथ साथ फाउंडेशन की सभी सदस्यों शांति पैलेस के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों में से रानी दुबे प्रार्थना मिश्रा शिवांगी गुप्ता साक्षी दीक्षित सोनाली सिंह निधि जैन रेनू जैन आरती यादव प्राची जैन आध्या द्विवेदी सीमा डॉ रीना आर्य, शिल्पी भदोरिया रश्मि अग्निहोत्री सोनाली सिंह डॉक्टर निकिता अग्रवाल पुष्प लता सलोनी दीक्षित पूनम शर्मा सुमन चतुर्वेदी स्वर्णिमा स्वर्णिमा आध्या चौहान इरोन मौजूद रहे ।





Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer