Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लखनऊ में उप्र रिटेलर्स एसोसिएशन ने मनाया जश्ने आजादी

UP Retailers Association celebrated Independence Day in Lucknow

(प्रशांत गौरव )

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 अगस्त शाम निशातगंज स्थित कुसुम प्लाजा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी उप्र रिटेलर्स एसोसिएशन ने आजादी के महापर्व को धूमधाम से मनाया और प्रदेशा अध्यक्ष रत्नेश अग्रवाल प्रमोद सिंह राजन पार्षद ने समारोह की शुरूआत की। ट्रांसगोमती अध्यक्ष अमर गुप्ता ने बताया कि उपरा के प्रदेश अध्यक्ष व पार्षद ने वल्र्ड चैम्पियनशिप 2023 के दो गोल्ड मेडलिस्ट प्राप्त सानिध्य धर द्विवेदी को उप्र व निशातगंज का नाम रोशन करने के लिए पदक देका सम्मानित किया गया।

लखनऊ अध्यक्ष रवि अरोड़ा ने बताया कि साांस्कृतिक कार्यक्रम की की प्रस्तुति नृत्यांगन डांस इंस्टीटयूट के कलाकारों के द्वारा की गई। उप्र रिटेलर्स एसोसिएशन के द्वारा लोहिया वार्ड के पार्षद राकेश मिश्रा, मैथिलीशरण गुप्त के पार्षद अशोक उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ के कई यूटयूबर ब्लागर को रत्नेश अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।

Contact for advertisement : 9415795867





Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer