(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में कर्नल ईश्वरी सिंह इंटर कॉलेज स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम संपन्न हुए और एनसीसी कैडेट ने गांव में तिरंगा रैली निकाली।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 58 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल नीलेश कर्नल ईश्वरी सिंह इंटर कॉलेज शेखपुर बुजुर्ग पहुंचे। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट विवेक कुमार कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने पूर्व विधायक संतराम सिंह सेंगर की उपस्थिति में पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। एनसीसी कैडेट्स ने गांव में तिरंगा रैली निकाली। लेफ्टिनेंट विवेक कुूलश्रेष्ठ ने कहा कि जिन वीरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को स्वतंत्रता दिलाई, हम सभी का कर्तव्य है उन्हें याद कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करें। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रेमनाथ, शशांक शेखर सिंह, रितुराज, ईशब शाह, विनायक, आयुष, मोहिनी, नंदिनी, सोनिका आदि मौजूद रहे।