Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डीएम औरैया नेहा प्रकाश ने की उद्योग बन्धु व श्रम बन्धु की बैठक,, जारी किए ये निर्णय

DM Auraiya Neha Prakash held a meeting of Udyog Bandhu and Shram Bandhu, issued these decisions

सभी संबंधित अधिकारी अपनी- अपनी योजनाओं का जनसामान्य में अधिकाधिक प्रचार कराते हुए पात्रों का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें _ जिलाधिकारी

(ब्यूरो न्यूज़ )

Auraiya news today । शासन द्वारा संचालित लाभपरख जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी अपनी- अपनी योजनाओं का जनसामान्य में अधिकाधिक प्रचार कराते हुए पात्रों का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें जिससे जरूरतमंद को योजना का लाभ समय से मिल सके और सरकार की मंशा भी पूर्ण हो।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उपरोक्त निर्देश मानस सभागार में आयोजित उद्योग बन्धु एवं श्रम बन्धु की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आमजन को लाभान्वित करने एवं उनकी आय में वृद्धि किये जाने के उद्देश्य से भिन्न-भिन्न योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका सफल क्रियान्वयन करना हम सभी का कर्तव्य है जिससे सरकार की मंशा पूर्ण हो और जरूरतमंद को लाभ भी मिल सके। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक सिटी को विकसित करने के लिए सभी संबंधित विभाग अपनी- अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अवशेष कार्यों/ मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित कराये जिससे उद्यमी अपने भूखंडों की रजिस्ट्री आदि कराते हुए अपनी-अपनी इकाइयां स्थापित करने में रुचि लें।


जिलाधिकारी ने श्रम विभाग की बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी और निर्देशित किया कि जनपद में निर्माण श्रमिक के रूप में और अधिक श्रमिकों को पंजीकृत किया जाये जिससे उनके परिवार को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि पंजीयन कराने तथा उनके नवीनीकरण किए जाने के लिए कैंप आयोजित कर प्रचार प्रसार किया जाये जिससे वह अपना पंजीकरण करा सकें। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को भी निर्देश दिये कि वह शेष उपकर की फीडिंग निर्धारित पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में श्रमिकों का अधिक से अधिक पंजीकरण करने के निर्देश भी श्रमप्रवर्तन अधिकारी को दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अरविन्द भास्कर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer