Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में गौसेवकों ने खिलाये गौवंश को अमरूद व फल,,

Gau sevaks fed guava and fruits to the cows in Jalaun.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर )

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के नगर जालौन में थोक सब्जी मंडी में गोसेवकों एवं फल व्यापारियों ने गोवंशीय पशुओं को दो क्विंटल अमरूद खिलाए। नगर के बंगरा रोड स्थित थो सब्जी मंडी में गोवंशीय पशुओं का जमावड़ा रहता है। जो खाने की तलाश में इधर उधर भटकते रहते हैं। इन गोवंशीय पशुओं को गोसेवकों और मंडी के फल व्यापारियों द्वारा शुक्रवार को दो क्विंटल अमरूद खिलाए गए। इस दौरान गोसंपदा संरक्षण शोध संस्थान के अध्यक्ष अनिल शिवहरे ने कहा कि गोसेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। गोमाता को खिलाना पुण्य का काम है। बचपन से ही गोउत्पाद हमारे लिए जरूरी होते हैं। बच्चा होने पर उसे गाय का दूध पिलाया जाता है। गोघृत और दही भी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। इसी प्रकार पंचगव्य भी है। पूजा एवं धार्मिक अनुष्ठानों में भी गोघृत का प्रयोग होता है। इस मौके पर हाजी मोहम्मद रियाज, मानवेंद्र, मनोज गुप्त, मोहम्मद अशफाक, रिजवान, जाबिर, सोएब, उमर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer