
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश में शनिवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की तबादला एक्सप्रेस चलाई गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज यूपी में नौ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं । आज जिनके तबादले हुए हैं उनमें कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नर समेत कई अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
इनके हुए तवादले
शासन से मिली जानकारी के अनुसार आज जिन नौ आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन 1090 बनाया गया है तो वहीं अभी तक आगरा जोन के एडीजी रहे राजीव कृष्ण को अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान बनाया गया है एडीजी यातायात एवं सड़क सड़क सुरक्षा के साथ-साथ 1090 का प्रभार देख रही अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा जोन का नया एडीजी बनाया गया है जबकि भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में एडीजी रहे डॉक्टर आरके स्वर्णकार को कानपुर नगर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया एडीजी तकनीकी सेवाएं मोहित अग्रवाल को एटीएस का नया एडीजी बनाया गया है जबकि एटीएस में तैनात नवीन अरोरा को एडीजी तकनीकी सेवाएं बनाकर भेजा गया है बी डी पाल्सन को नया एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा बनाया गया है आईजी कानून व्यवस्था के पद पर तैनात रहे डॉक्टर संजीव गुप्ता को नया सचिव गृह बनाया गया है जबकि एलआर कुमार को नया आईजी कानून-व्यवस्था बनाया गया है। देखिये पूरी लिस्ट
