(ब्यूरो रिपोर्ट )

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के कोंच में सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद का संस्कृति सप्ताह मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता से आरंभ हुआ जिसमें प्राची को पहला जबकि काव्या और सुनयना को क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पूजा की थाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राशि अग्रवाल, द्वितीय रिनी अग्रवाल, तृतीय वेदिका अवस्थी तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए कनिष्का गुप्ता व राधिका मिश्रा रहीं। इन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
भारत विकास परिषद ने संस्कृति सप्ताह के अंतगर्त कायर्क्रमों व प्रतियोगिताओं की पूरी श्रृंखला तैयार की है। इस कड़ी में मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मंदिर महंत नगर बजरिया में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता ने की व कस्तूरबा की वार्डन वंदना वर्मा मुख्य अतिथि रहीं। इस प्रतियोगिता में 29 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निणार्यक मंडल में रजनी डेंगरे, राधा पटेल तथा स्कोरर त्रिभुवन पटेल, देवेंद्र सिंह आदि रहे। निणार्यक मंडल ने विजयी छात्राओं के नामों की घोषणा की जिसमें प्रथम स्थान पर प्राची चौधरी, द्वितीय स्थान पर काव्या वर्मा तथा तृतीय स्थान पर सुनयना कुशवाहा रहीं जबकि सांत्वना पुरुस्कार पूर्व माध्यमिक विद्यालय धंजा की छात्रा सबिया खान को दिया गया। इधर, थाली सजाओ (गणेशजी की) प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती बालिका विद्या मंदिर कोंच में मधु नीखरा के मुख्य आतिथ्य तथा प्रधानाचार्य नीरज दुबे, रजनी डेंगरे व राधा पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राशि अग्रवाल, द्वितीय रिनी अग्रवाल, तृतीय वेदिका अवस्थी तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए कनिष्का गुप्ता व राधिका मिश्रा अहर् रहीं। कायर्क्रम के संयोजक जीतू गुप्ता विरगुवां रहे। निणार्यक मंडल में मीरा चंदेरिया, सुनीता पाठक, प्रेमादेवी गुप्ता रहीं तथा स्कोरर की भूमिका भानु पटेल, सरला मिश्रा ने निभाई। सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रेमा देवी, विविध श्रीवास्तव, राजीव रेजा, रवींद्र निरंजन, मणि सोनी, रेखा कस्तवार, सरला, हरिओम, बलराम डेंगरे, चतुभुर्ज चंदेरिया आदि मौजूद रहे।


