जालौन में एडी शिक्षा ने किया कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण ,,, परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्थायें मिली चौपट

AD Basic Education did surprise inspection of many schools in Jalaun, arrangements of council schools were found messed up

कहीं शिक्षक गायब तो कहीं बच्चों की संख्या मिली नगण्य

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में शुक्रवार को सहायक शिक्षा निदेशक अरुण शुक्ला ने एक के बाद एक कई प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिनमें कई शिक्षक अनुपस्थित मिले। तो कई विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति नगण्य मिली। हैरानी की बात तो यह है कि मध्यान्ह भोजन की हकीकत जानने के लिये जब एडी बेसिक ने विद्यालय परिसर में बनी रसोईयों को देखा तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गये क्योंकि वहां पर खाना बनाने का सामान तक नहीं था।
हमारे स्थानीय सहयोगियों से मिली जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद अरुण कुमार शुक्ला ने 9 बजकर 55 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय हुनहुना विकास खंड कोंच का निरीक्षण किया बताया जा रहा है कि वहां पर शौचलय टूटा हुआ था, किचन की छत खराब व टूटी हुई थी व खाना बनाने का सामान सही मात्रा में नही था। प्रधानाध्यापक कक्ष व अन्य कक्षों में ताला डला हुआ था। केवल 17 बच्चे बरामदे में बैठे हुए थे जिनमें से कुछ आंगनबाड़ी केंद्र के थे किसी भी बच्चे के पास किताब नहीं थी। प्रधानाध्यापक के लापरवाह व असंवेदनशीलता को देखते उनके निलंबन की संस्तुति की गई है व सहायक अध्यापक ज्ञानेश का वेतन बाधित किया गया है। इससे पूर्व एडी बेसिक ने 9 बजकर 30 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय जमरोही कलां कोंच का निरीक्षण किया तो वहां 44 में से 31 बच्चे उपस्थित मिले। बच्चे परिसर के अंदर घूम रहे थे, रसोइया नही थी। बच्चों ने बताया कि दोनों शिक्षक कभी कभी ही आते है। प्रधानाध्यापक राघवेंद्र प्रताप सिंह के निलंबन की संस्तुति की गयी है व सहायक अध्यापक संगीता यादव के 2 वेतन वृद्धि रोक लगाने हेतु संस्तुति की गई है। सहायक अध्यापक आकांक्षा पचौरी अनुपस्थित थी उनके वेतन बाधित करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसीक्रम में 9 बजकर 15 मिनट पर वह प्राथमिक विद्यालय ईगुई कलां में 55 के सापेक्ष सिर्फ 12 छात्र उपस्थित मिले, शौचालय टूटा पड़ा हुआ था। नल खराब था, रसोइया उपस्थित नहीं था।

बीएसए बोले एडी बेसिक की आख्या मिलते ही करेंगे कायर्वाही

उरई। एडी बेसिक द्वारा कोंच विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के बारे में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी से उनके सीयूजी नंबर पर जानकारी चाही तो उनका कहना था कि जैसे ही एडी बेसिक की आख्या उनके पास आयेगी वैसे ही वह लापरवाह शिक्षकों पर कायर्वाही करेंगे। बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ करने का ढर्रा अब जनपद में नहीं चलेगा।

बीईओ को दिये अव्यवस्थायें सुधारने के निर्देश

उरई। एडी बेसिक द्वारा कोंच विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों की हकीकत जानने की मंशा से शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया तो विद्यालयों की हकीकत देखकर वह दंग रह गये थे। इसके बाद उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी कोंच रंगनाथ चौधरी को निदेर्शित किया कि वह नियम से परिषदीय विद्यालयों का सतत निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित करायें।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer