24 अगस्त को प्रदेश भर के व्यापारी,”व्यापारी सम्मेलन” में अपने अधिकारों के लिए हुंकार भरेंगे,, यह है बड़ी बजह

On August 24, traders from all over the state will shout for their rights in the "Businessmen's Conference", this is a big reason

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के 19 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी में आयोजित होगा “व्यापारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह”

(ब्यूरो न्यूज़ )

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में संगठन के प्रदेश कार्यालय में रविवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ । आज हुई इस पत्रकार वार्ता को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा संबोधित किया गया । उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल 24 अगस्त,बृहस्पतिवार को अपना 19 वां स्थापना दिवस राजधानी में भव्य स्तर पर आयोजित कर रहा है। उन्होने बताया इस अवसर पर राजधानी के निराला नगर स्थित होटल रेगनेन्ट में “व्यापारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया है । श्री गुप्ता ने बताया व्यापारी सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे तथा “व्यापारी सम्मेलन” को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया जाएगा तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों से व्यापारी नेता “व्यापारी सम्मेलन” में हिस्सा लेंगे तथा व्यापारियो की आवाज को बुलंद करेंगे । उन्होंने बताया इस अवसर पर सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है जिन व्यापारी साथियों ने पदाधिकारी के रूप में व्यापारियों की लगातार सेवा की तथा संगठन को मजबूत बनाने में विशेष योगदान दिया ऐसे दिवंगत व्यापारी पदाधिकारियों को सम्मान समारोह में “व्यापारी रत्न” सम्मान से सम्मानित किया जाएगा तथा उनके परिजनों को यह सम्मान दिया जाएगा।
उन्होंने बताया अभी हाल ही में संगठन के कई पदाधिकारी नगर निगम चुनाव में पार्षद के रूप में निर्वाचित हुए हैं इस अवसर पर संगठन उन्हें भी “व्यापारी रत्न” सम्मान से सम्मानित करेगा।
” व्यापारी सम्मेलन” में विभिन्न जिलो के व्यापारी नेता शामिल होंगे तथा अपने अधिकारों की आवाज बढ़ाते हुए हुंकार करेंगे।
संजय गुप्ता ने बताया इस सम्मेलन में जीएसटी की विसंगतियां,व्यापारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा, व्यापारियों की पेंशन योजना, कमर्शियल हाउस टैक्स, विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों के कारण देश के परंपरागत व्यापारियों के खुदरा व्यापार पर पड़ रहे दुष्प्रभाव,ई कॉमर्स नीति, खुदरा व्यापारी नीति,व्यापारी नीति आयोग,प्रदेश की अर्थवयवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाए जाने के रोड मैप, प्रदेश के प्रमुख शहरो में सीलिंग की समस्या,आवसीय क्षेत्रों में व्यवसायिक गतिविधियो की अनुमति, मिक्स लैंड यूस पॉलिसी, वॉटर टैक्स, आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी तथा वित्त मंत्री को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी इस सम्मेलन में वित्त मंत्री जी को सौपा जाएगा। पत्रकार वार्ता में संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी,उपाद्यक्ष पवन जायसवाल, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, ट्रांसगोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांसगोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम,चेयरमैन अशोक यादव, नगर महामंत्री मोहित कपूर , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ साकेत चतुर्वेदी मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer