यूपी के जालौन में छात्र छात्राओं ने कॉलेज में मतदान कर चुनी कक्षा की सरकार,,

In UP's Jalaun, the students elected the class government by voting in the college.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । लोकतांत्रिक व्यवस्था में वोट का बहुत महत्व है। वोट की ताकत को समझने के लिए स्थानीय एसबीडीएम इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने मतदान कर अपनी अपनी कक्षा की सरकार चुनी।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा पांच से लेकर कक्षा बारह तक कक्षा प्रमुख चुनने के लिए संगत कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने वोट डाले। ज्यादातर कक्षाओं में दो ही उम्मीदवार थे। कुछ कक्षाओं में मॉनीटर पद को लेकर दो अधिक उम्मीदवार भी रहे। चुनाव प्रक्रिया में छात्राओं की उम्मीदवारी प्रमुख रही।

सर्वप्रथम 12 में मुस्कान साहू व अभय शर्मा, कक्षा 11 में निहारिका, साक्षी सेंगर, सचिन सोलंकी कक्षा 10 में ऋतिक एवं पूर्वी साहू कक्षा 9 में आशी गौतम, मोहम्मद हारिस और राज, कक्षा आठ में अविक पाटकर, रिया गौतम और देवजीत सिंह कक्षा 7 में श्रीनिका, जिया खान, अंश, कृष्णा सेंगर, गौरी सोनी कक्षा 6 में अखिल, गुनगुन, गोपाल जी और अंश गौतम कक्षा 5 में देवांश और विद्या ने क्लास टीचर के समक्ष अपने नामांकन दाखिल किए। जांच में सभी नमांकन सही पाए जाने पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हुई। छात्रों ने अपनी अपनी कक्षाओं के चहेते उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जावेद ने बताया कि इस तरीके की क्रियाकलापों से छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था को समझने में आसानी होगी और उन्हें वोट की ताकत का प्रयोग करने की समझ भी आएगी। वोटिंग का काम पूरा हो चुका है मंगलवार को मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा की जाएगी।

Contact for advertisement : 9415795867



Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer