(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । नगर व ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया।
क्षेत्रीय ग्राम पमा में ग्राम प्रधान नीता राकेश पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुए अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम की शुरूआत अखंड भारत के चित्र पर मंत्रोच्चार के साथ माल्यार्पण व पुष्प अर्पण के साथ हुई। जिसमें आरएसएस के प्रचारक महेशजी ने कहा कि अखंड भारत कार्यक्रम यह कार्यक्रम संघ मनाता है क्योंकि इसका दर्द आरएसएस को है। खंड कार्यवाह दीपक पटैरिया ने कहा कि आरएसएस को विश्वास है कि भारत पुनः अखंड होगा यह राजनीतिक दृष्टि से नहीं परंतु सांस्कृतिक दृष्टि से भी होकर रहेगा। आरएसएस सुखिनः सर्वे भवंतु सर्वे संतु निरामया पर विश्वास करता है। इसके साथ ही अखंड भारत के मानचित्र के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर खंड संपर्क प्रमुख राकेश पटेल, ग्राम संयोजक दीपेंद्र, भरत पटेल, अंशुल हरवेश, टीकाराम, सचिन, ज्ञान सिंह, अरविंद आदि मौजूद रहे।

नगर में द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण में आयोजित हुए अखंड भारत संकल्प दिवस में भारत माता का पूजन कर आरती की गई। इस दौरान संध्या समय में दीप प्रज्ज्वलित कर अखंड भारत का संकल्प लिया गया। जिला शारीरिक प्रमुख आशीष पटेल ने उपस्थितजनों को संबोधित किया। प्रहलादजी आचार्य, ज्योति स्वर्णकार ने अखंड भारत की सुन्दर एवं मनमोहक रंगोली बनाई। जिसे सबने सराहा। इस मौके पर पुनीत मित्तल, शिवराम महाजन, रामेंद्र गुप्ता, सीताराम हूंका, पवन अग्रवाल, सतीश सिंह सेंगर, अभय सिंह राजावत, कुंवर सिंह यादव, आशीष भोले, कार्तिकजी, प्रदीप सक्सेना आदि मौजूद रहे।
Contact for advertisement : 9415795867
