जालौन नगर के शुरू हुआ सावन मेले का आयोजन,,हर दिन हो रहा है भगवान का अदभुत श्रंगार,,

The organization of Sawan fair started in Jalaun city, every day wonderful decoration of God is happening,,

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । श्रावण मास की तृतीय के मौके पर जालौन नगर के प्रमुख भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों में सावन मेला का आयोजन शनिवार से शुरू हो गया है जो श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव तक चलेगा जिसमें भगवान का हर दिन अद्भुत श्रृंगार किया जा रहा है और भजन संध्या व सावन गीतों का गायन हो रहा है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर के प्रमुख कृष्ण भक्ति के मंदिर बम्बई वाला मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, संकटमोचन हनुमानजी के मंदिर, परवई वाले मंदिर में सावन तीज से सावन झूला का आयोजन शुरू हो जाता है।

श्रावण मास की तृतीय (सावन तीज) का यह महोत्सव शनिवार से शुरू हो गया है जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव व छठी उत्सव तक चलेगा। सावन झूला महोत्सव में मंदिर में प्रतिदिन भजन संध्या व सावन गीतों का कार्यक्रम चल रहा है। भक्ति प्रदान भजनों तथा सावन के गीतों को गाया जा रहा। बम्बई वाले मंदिर, परवई वाले मंदिर में संगीत टोली द्वारा यह आयोजन प्रतिदिन चल रहा है। इन दिनों भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं को दर्शाती झांकी दर्शायी गयी है। मंदिर में स्थित विग्रह का अद्भुत श्रृंगार किया जा रहा है। मंदिर में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने व झांकी का आंनद लेने भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर के व्यवस्थापक विजय अग्रवाल और मधु अग्रवाल लगातार मंदिर की व्यवस्थाओं को सुधारने एवं मंदिर को भव्यता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि भगवान की पूजा विनोद कुमार कर रहे हैं। संकटमोचन मंदिर में कमलेश पुजारीजी भगवान के दर्शन करवा रहे हैं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer