बेटी के जन्म पर समाज में नकारात्मक सोच बदलने की आवश्यकता _ नेहा प्रकाश
(ब्यूरो न्यूज़ )

Auraiya news today । बेटी का जन्म होते ही दो परिवारों के आगे बढ़ने का रास्ता प्रसस्त होता है। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत चिचौली स्थित सौ सैय्या चिकित्सालय में आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान उक्त विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा की बेटी के जन्म पर समाज में नकारात्मक सोच बदलने की आवश्यकता है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर मनाया जाता है। कन्या जन्म को प्रोत्साहन देने के लिए समाज में बेटियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। बेटियों के प्रति आमजन की सोच बदले इसी के तहत सरकार अनेकानेक बेटियों के हित में योजना संचालित कर रही है, जिससे उनका लाभ बेटियों को मिल सके।

उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म से लेकर पालन- पोषण, शिक्षा तथा शादी किए जाने तक की योजनाएं संचालित हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 10 कन्याओं को खेल किट व पुष्टाहार किट प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान कन्या सुमंगला योजना के आवेदन भी भरवाए गए।

कार्यक्रम में प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर अरविंद कुशवाहा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुलदीप यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Contact for advertisement : 9415795867

