कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायेंःराकेश
( ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । मंगलवार को प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर का ओबीसी संघ के संयोजक एड. दीप चंद्र सैनी वरिष्ठ पत्रकार के नेतृत्व में दजर्नो साथियो ने नगर विकास मंत्री राकेश राठौर का यमुना पुल पर जोर दार स्वागत किया और शहर में विकास की मांग की । इस मौके पर शहरी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर राज्य मंत्री ने प्रकाश डालते हुए शासन की उपलब्धियां बताई।
हमारे स्थानीय सहयोगियों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से झांसी जाते वक्त नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर का काफिला जैसे ही कालपी नगर के यमुना नदी के पुल पर पहुंच तो हाईवे किनारे पहले से ही मौजूद भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री अरविंद सिंह राठौर, पिछड़ा वर्ग ओबीसी के संयोजक एड. दीपचंद सैनी, अध्यक्ष राम बिहारी निषाद, वीर सिंह बघेल, आनंद कुशवाहा, आशीष सविता, अमन ओमरे, महर्षि सैनी समेत दजर्नों लोगों ने राज्यमंत्री का फूल माला पहला कर स्वागत किया। इस मौके पर नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ने बताया कि केंद्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकारों के द्वारा शहरों के विकास के लिए तमाम प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे नागरिकों को लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय योगदान प्रदान करें। उन्होंने इशारे इशारे में 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत से जुटने का भी आह्वान किया।
Contact for advertisement : 9415795867


