(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में बिरिया खेड़ा हनुमान मंदिर के रास्ते में मलंगा के रपटा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। मंगलवार को भक्त हनुमानजी के दशर्न के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर रपटा के ऊपर से बाइक लेकर जाते दिखे।
नगर में प्रतापपुरा रोड से होकर प्राचीन बिरिया खेड़ा हनुमान मंदिर तक रास्ता जाता है। नगर से दूर एकांत में बने बिरिया खेड़ा हनुमान मंदिर पर वैसे तो प्रतिदिन ही भक्तों का पूजा व साधना के लिए आना जाना रहता है। लेकिन हनुमानजी के दिन मंगलवार व शनिवार को काफी संख्या में भक्त मंदिर पर पहुंचते हैं। इसी रास्ते में मलंगा का रपटा पुल स्थित है। बिरिया खेड़ा हनुमान मंदिर पहुंचने के लिए भक्त इसी पुल से होकर निकलते हैं। रपटा पुल पर रेलिंग नहीं है और दोनों ओर पानी चलता रहता है। बारिश के मौसम में अक्सर इस पुल के ऊपर से पानी बहने लगता है। मंगलवार को इस पुल के ऊपर से पानी बह रहा था और भक्त पैदल और अपनी बाइकें लेकर अपनी जान को जोखिम में डालकर पुल के ऊपर से बह रहे पानी से होकर निकलते दिखे। पुल पर रेलिंग न होने के चलते जरा सी असावधानी होने पर वाहन समेत उसके चालक मलंगा नाले में गिर सकते हैं। वह तो गनीमत रही कि पुल के ऊपर से पानी बहने के बाद भी वाहन निकलने से कोई दुघर्टना नहीं हुई। इसे लेकर भक्त धीरज, सोमिल, महेंद्र, विनय आदि ने बताया कि बारिश के मौसम में पुल ऊपर से पानी बहने से दुघर्टना का खतरा बना रहता है। यदि पुल के दोनों साइड में रेलिंग बना दी जाए तो इस आशंका को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से प्राचीन मंदिर के रास्ते में पड़ने वाले पुल के दोनों ओर जनहित में रेलिंग बनवाने की मांग की है।

