हेलमेट पहनकर किया लखनऊ नगर निगम जोन3 के कर्मचारियों ने काम,,यह थी बड़ी बजह

Employees of Lucknow Municipal Corporation Zone 3 worked wearing helmets, this was a big reason

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नगर निगम कार्यालय जॉन 3 में आज कर्मचारी बड़ी ही अजीब स्थिति में काम करते हुए दिखाई दिए । बताया जा रहा है कि नगर निगम जोन 3 कार्यालय की छत से फॉल सीलिंग गिरने के बाद वहां के कर्मचारी काफी डरे हुए थे और उन्होंने हेलमेट पहनकर काम किया। कर्मचारियों के हेलमेट लगाकर काम करने की सूचना पाकर मौके पर नगर आयुक्त पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों से हाल-चाल भी जाना । नगर आयुक्त ने उत्तम पुकार न्यूज़ के चैनल यूपी न्यूज़ सिर्फ सच से बात करते हुए कहा कि जल्द ही इस कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा प्रयास जारी है।

यह था मामला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नगर निगम जोन 3 का कार्यालय कपूरथला के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही बारिश हो रही है और इसके चलते नगर निगम कार्यालय जॉन 3 की छत की फॉल सीलिंग अचानक गिर गई ।

अचानक फॉल सीलिंग गिरने से वहां मौजूद कर्मचारी काफी डर गए और उन्होंने हेलमेट पहन कर काम किया।

like & subscribe & comment & share

नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

कार्यालय की छत से फॉल सीलिंग गिरने की सूचना पाकर लखनऊ के नगर आयुक्त ने भरी बरसात में कार्यालय पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया और उन्होंने कर्मचारियों से उनका कुशलक्षेम भी जाना। इस संबंध में नगर आयुक्त ने बताया कि इस कार्यालय की नई बिल्डिंग का काम चल रहा है और जल्द ही वह काम पूरा हो जाएगा मगर इससे पहले ही टेंपरेरी रुप से बिल्डिंग की तलाश की जा रही है और जैसे ही उस बिल्डिंग का एग्रीमेंट हो जाता है इस कार्यालय को उस में शिफ्ट कर दिया जाएगा।


Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer