
Lucknow news today। चन्द्रयान-3 के विक्रम लैण्डर के चन्द्रमा पर प्रस्तावित लैंडिंग के अवसर पर उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डा0 अनिरूद्ध उनियाल वरिष्ठ वैज्ञानिक रिमोट सेन्सिंग सेन्टर, उत्तर प्रदेश द्वारा ‘हमारा खगोलीय साथी चन्द्रमा‘ विषय पर एक विशेष व्याख्यान में चन्द्रमा के आकार तथा हाईलैण्डस के्रटर्स एवं बेसिन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के मीडिया इंचार्ज सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यशाला में डा0 उनियाल ने बताया कि वैज्ञानिक परिकल्पना के अनुसार आज से लगभग 4.4 अरब वर्ष पूर्व किसी अन्तरिक्षीय पिण्ड के पृथ्वी से टकराने से पृथ्वी के अलग हुए हिस्से से चन्द्रमा की उत्पत्ति हुयी। पृथ्वी से दिखने वाले चन्द्रमा के चमकदार हिस्से ऊचाई वाले ‘हाईलैण्डस‘ है तथा चन्द्रमा पर दिखने वाले काले धब्बे ऐसे विशालकाय के्रटर्स बेसिन हैं जिन्हे ‘मारे‘ के नाम से जाना जाता हैं। चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं के बराबर होने के कारण प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं हो पाता है जिससे वहाॅ अचानक सूर्योदय एवं अचानक सूर्य अस्त होता है। चन्द्रमा एक शुष्क चटट्नी गेंद की तरह है जिससे उसकी सतह पर भूकम्प की तरंगे आसानी से फैल जाती है और भूकम्पों के कम्पन कई मिनटों तक रहते हैं। डा0 उनियाल ने खगोलभूविज्ञान, खगोलभूरसायन तथा खगोलजीवविज्ञान आदि पर भी प्रकाश डाला।

परिषद के वैज्ञानिक अधिकारी सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बच्चो से भारत के मून मिशंस – चंद्रयान पर वार्ता की , एवं बच्चो के सवालो के जवाब दिए।

इस अवसर पर अनिल यादव, निदेशक , शिव प्रसाद, सचिव, डॉ० राजेश गंगवार, संयुक्त निदेशक पूजा यादव , संयुक्त निदेशक, डॉ० डी० के ० श्रीवास्तव , संयुक्त निदेशक, राधे लाल , संयुक्त निदेशक ने भी विक्रम लैंडर की सुरक्षित लैंडिंग के लिए शुभकामनाये दी। विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के सभी कार्मिक इस मौके कार्यशाला एवं लाइव स्ट्रीमिंग में मौजूद रहे ।

राजकीय जुबली अन्तर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज छोटी जुबली , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड , नेशनल पी जी कॉलेज , ख्वाजा मोइनुदीन चिस्ती विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय के लगभग 180 छात्रों एवं 60 उत्तर प्रदेश अमेचर एस्ट्रोनॉमर्स क्लब के सदस्य पुरे कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे। उपस्तिथ विद्यार्थियों को क्लब को ज्वाइन करने के बारे में भी बताया गया।


