रिपोर्ट – बबलू सेंगर

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन नगर के वार्ड नंबर चार में आरएसएस की शाखा के भवन के पास बिजली के पोल न होने से लोगों ने दूरी से केबिल डाल रखी हैं। मंगलवार की रात केबिल में आग लगने से बड़ा हादसा टला। मोहल्ले के लोगों ने खंभे लगवाए जाने की मांग की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला चुर्खीबाल वार्ड नंबर चार में है आरएसएस शाखा के भवन के साथ ही पूर्व सभासद विजय वर्मा एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष कांती शाक्य का भी मकान है। इसके बाद भी यहां आसपास बिजली के पोल नहीं है। मोहल्ले में बिजली के पोल न होने के कारण लोगों ने काफी दूरी पर स्थित ओमप्रकाश वकील के घर के पास लगे पोल से केबिल डाल रखी है। 100 से 200 मीटर लंबी केबिल होने के कारण इन्हें लोगों के मकान से सपोर्ट दिया गया है। मकान में लगे सपोर्टर तार में कभी कभी करंट का भी खतरा बना रहता है। इसके साथ ही फाल्ट होने एवं बंदरों के कारण भी केबिल टूटती रहती है। जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। ऐसा ही हादसा मंगलवार की रात करीब आठ बजे हुआ। अचानक रिमझिम बारिश के बीच केबिल में शार्ट सर्किट हुआ और चिंगारियां निकलने लगी देखते ही देखते केबिल में आग लग गई। केबिल से लगातार निकल रही चिंगारी से आतिशबाजी जैसा नजारा उत्पन्न हो गया। वह तो गनीमत रही कि उस समय केबिल के नीचे कोई नहीं था जिससे बड़ा हादसा टल गया। मोहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी। जब लाइन काटी गई तक कहीं जाकर चिंगारी निकलना बंद हुई। पूर्व सभासद विजय वर्मा समेत भोले भदौरिया, मनोज सोनी, अंशुल सक्सेना, पवन कुमार, आकाश सोनी, बिहारी, सुधीर कुशवाहा ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी अभी तक पोल नहीं लगाए जा सके हैं। जिसके चलते अक्सर केबिल फाल्ट की समस्या बनी रहती है। यदि खंभे न लगाए गए तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। उन्होंने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि उक्त स्थान पर तीन बिजली के पोलों की आवश्यकता है। उक्त पोलों को लगवा दिया जाए तो मोहल्ले के लोगों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा।


