पुरानी जजर्र लाइनों को बदलने के कारण बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति : इंजी. राधेश्याम,,जानिए कहां बदले जा रहे तार

Electricity supply will remain closed due to replacement of old dilapidated lines: Engineer. Radheshyam

(ब्यूरो न्यूज़ )

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में आरडीएसएस योजना के तहत पुरानी जजर्र लाइनों को बदलने का कार्य प्लान जारी होने के साथ ही जहां पर लाइनों को बदला जाएगा वहां विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इस सम्बंध में अधिषाशी अधिकारी विद्युत वितरण खंड प्रथम इंजी. राधेश्याम यादव के द्वारा जारी किए गए प्रोग्राम के अनुसार 24 अगस्त से 27 अगस्त तक जजर्र विद्युत लाइनों को बदलने का काम चलने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत वितरण खंड प्रथम के अंतगर्त चलने वाले कार्य के तहत उप खंड कोंच नाका में बंबी रोड,आईसी फैक्ट्री 400 केबीए, लक्ष्मी माता मंदिर, हनुमान गढ़ी 630 केबीए, बंबी रोड संतोषी माता मंदिर 250 केबीए, बंबी रोड बाबूजी 400 केबीए, गीता आश्रम 400 केबीए, गीता आश्रम कांग्रेस आफिस 630 केबीए, गीता आश्रम कांग्रेस आफिस 400 केबीए, गीता आश्रम डीएबी कालेज 630 केबीए, उप खंड करमेर रोड के अंतगर्त इंदिरा नगर एफसीआई गोदाम के पास 400 केबीए, इंदिरा नगर रेलवे स्टेषन के पास 400 केबीए, करमेर सब स्टेषन इंदिरा ही माल गोदाम के पास 63 केबीए एलटीएबी केबिल को बदला जाएगा। जिससे विद्युत विद्युत आपूतिर् ठप्प रहेगाी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer