भव्य तरीके से मनाया गया उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का 19 वां स्थापना दिवस,, वित्त मंत्री ने कही यह बात

The 19th foundation day of Uttar Pradesh Adarsh ​​Vyapar Mandal was celebrated in a grand manner, Finance Minister said this

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में सरकार का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे व्यापारी :संजय गुप्ता

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के 19वे स्थापना दिवस के अवसर पर “व्यापारी सम्मेलन” का आयोजन हुआ। आज हुए इस “व्यापारी सम्मेलन” में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे तथा “व्यापारी सम्मेलन “को मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश के आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा संबोधित किया गया।


व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने व्यापारी सम्मेलन में वित्त मंत्री के समक्ष व्यापारी नीति आयोग” गठित करने ,विदेशी ई-कॉमर्स पर अंकुश लगाने हेतु “ई-कॉमर्स पॉलिसी” बनाए जाने , रिटेल ट्रेड पॉलिसी बनाए जाने, ई-कॉमर्स एडवर्टाइजमेंट पॉलिसी बनाए जाने, तथा राज्य सरकार के स्तर पर पीपीपी मॉडल पर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म बनाने ,जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने, जीएसटी को ई डी के दायरे से बाहर रखने, पार्किंग की समस्या से निजात के लिए “पार्किंग नीति” बनाए जाने, महानगरों में नए विकसित हो रहे क्षेत्रो में स्मार्ट बाजार बनाए जाने,महानगरो की प्रमुख बाजारो हेतु सीसीटीवी कैमरा योजना शुरू किए जाने की मांग की गयी। सम्मेलन में वाटर टैक्स, कमर्शियल हाउस टैक्स एवं व्यापारियों को एमएसएमई के लाभ दिए जाने का मुद्दा भी जोर जोर से उठाया गया।


व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा उत्तर प्रदेश का व्यापारी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने में सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा लेकिन सरकार को भी व्यापारियों की समस्याओं को समाधान करना चाहिए उन्होंने कहा व्यापारी और सरकार एक दूसरे के पूरक है ।

वित्त मंत्री ने कही यह बात

व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा व्यापारी सरकार की प्राथमिकता है । उन्होंने कहा जीएसटी में जो भी समस्याएं व्यापारियों को आ रही है वह प्रदेश सरकार को बताएं जीएसटी काउंसिल में व्यापारियों की बात रखी जाएगी जो चीज जीएसटी काउंसिल में तय हो गई है यदि अधिकारियों के स्तर पर कोई समस्या आ रही है तो उसका समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा उन्होंने कहा व्यापारी एक्सपोर्ट क्वालिटी की गुणवत्ता वाला सामान बनाएं।

सम्बोधित करते वित्त मंत्री


उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने व्यापारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है । उनका वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना को सभी जगह सराहा गया है। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में संगठन के दिवंगत पदाधिकारियों को भी याद किया गया तथा उनके द्वारा अपने जीवन काल में किए गए उल्लेखनीय कार्य हेतु मरणोपरांत ” व्यापारी रत्न सम्मान ” से सम्मानित किया गया।


“व्यापारी रत्न सम्मान” से दिवंगत पदाधिकारियों में नगर वरिस्ठ महामंत्री रहे स्वर्गीय दीपक लांबा, मुंशी पुलिया इकाई के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय जगदेव यादव, महिला इकाई की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रही स्वर्गीय नीरा मलिक, खुर्रम नगर ईकाई के कोषाध्यक्ष रहे स्वर्गीय सतीश मौर्य को सम्मानित किया गया । तथा नगर निगम चुनाव में पार्षद निर्वाचित हुए संगठन की चिनहट ईकाई के अध्यक्ष अरुण राय,खुर्रम नगर ईकाई के अध्यक्ष उमेश चन्द सन्वाल, महिला ईकाई की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिलाषा कटियार को भी “व्यापारी रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया


व्यापारी सम्मेलन को संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, वाराणसी के प्रभारी अखिलेश मिश्रा, सीतापुर के प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, कानपुर के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, कानपुर के नगर अध्यक्ष मडींद्र सोनी, इटावा प्रभारी विवेक वर्मा , बस्ती जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बाराबंकी जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता , प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चड्ढा, प्रदेश संगठन मंत्री ओम प्रकाश शर्मा,लखनऊ नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ,ट्रांसगोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ,लखनऊ जिला महामंत्री विनोद सिंह ने भी संबोधित किया तथा व्यापारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, सीतापुर, लखीमपुर ,बस्ती, सोनभद्र,हरदोई, बाराबंकी सहित विभिन्न जिलों के पदाधिकारी एवं राजधानी के व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer