यूपी के जालौन में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन,, यह है बड़ी बजह

Journalists demonstrated in UP's Jalaun, this is a big reason

(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव द्वारा मीडिया पर नियंत्रण एवं पाबंदी को लेकर जारी किए गए पत्र के क्रम में नगर व तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तत्वावधान में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उक्त पत्र को वापस लिए जाने की मांग की गई।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव द्वारा बीती 16 अगस्त को पत्र जारी कर मीडिया पर नियंत्रण एवं पाबंदी के लिए दिशा निर्देश मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से जारी किए गए थे।

उक्त पाबंदी के विरोध में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों ने डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष मनोज राजा के आवाहन पर गुरूवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुरेश कुमार को सौंपकर कहा कि सरकार द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर नियंत्रण का जो प्रयास किया जा रहा है यह लोकतंत्र के लिये घातक सिद्ध होगा। इन पाबंदियों के लगने से मीडियाकर्मी स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता नहीं कर सकेंगे। सरकार एवं विभागों की कमियां आदि भी जनता के समक्ष नहीं आ सकेंगी। जबकि मीडिया का काम ही कमियों को उजागर करना है। पत्रकारों ने राज्यपाल महोदया से सरकार के उक्त पत्र को निरस्त करने की मांग करते करते हुए कहा कि मीडिया को स्वतंत्रता पूर्वक कार्य करने की आजादी दी जाए। इस मौके पर संरक्षक शाकिर हसन वारिसी, जिला उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह सेंगर, नगर अध्यक्ष जावेद अख्तर, देवेश सोनी, धर्मेंद्र सिंह चौहान, ब्रह्मकिशोर श्रीवास्तव, रामकेश साहू, कपिल सोनी, धीरज बाथम, कौशल किशोर श्रीवास्तव, महेश चौधरी, विष्णु अग्रवाल, अनिल गुप्ता, इरफान पठान, प्रदीप गुप्ता, पवन याज्ञिक, राहुल दहगुवां, लोकेंद्र कुमार, वसीम हक, अनुराग अग्रवाल, रामकुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer