(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । महिला पुलिस चौकी प्रभारी रानी गुप्ता के स्थानांतरण पर कोतवाली स्टॉफ ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें विदाई दी।
महिला पुलिस चौकी प्रभारी रानी गुप्ता को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने उरई महिला थाना प्रभारी के पद पर भेजा है। उनके स्थानांतरण पर कोतवाली में विदाई समारोह आयोजित किया गया।

कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने कहा कि स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है। प्रभारी की नियुक्ति मिलना सम्मान की बात है। जिस प्रकार से वह महिलाओं की समस्याओं को सुनती हैं और उनका निस्तारण करती हैं इसके लिए वह तारीफ की हकदार हैं। वहीं, रानी गुप्ता ने भी उनके कार्यकाल के दौरान सहयोगियों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम उदयवपीर सिंह, एसएसआई आनंद सिंह, एसआई ओंकार सिंह, केपी यादव, राजकुमार पांडेय, सतेंद्र, भूपेंद्र, गौरव, आदि मौजूद रहे।

