जालौन नगर में अतिक्रमण करने वालों पर चला कानून का चाबुक,, हुआ यह काम

The whip of the law on the encroachers in Jalaun Nagar, this work happened

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में नगर जालौन के प्रमुख चौराहों पर दुकानदारों और आड़े तिरछे खड़े वाहनों के चलते अतिक्रमण की समस्या बनी रहती है। अतिक्रमण व वाहनों के कारण चौराहे पर जाम लगता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शुक्रवार को पुलिस ने मौके पर पहुंच राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगी दुकानें हटवायी और अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाया।


हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर का देवनगर चौराहा अन्तर्राज्यीय चौराहा होने के कारण वहां दिन भर भीड़ भाड़ बनी रहती है। उस पर भी वाहन चालकों द्वारा सवारियों को अपने, अपने वाहन में बैठाने के चक्कर में एक-दूसरे के आगे आड़े-तिरछे वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इसके साथ ही जालौन औरैया राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठेले ठिलिया वालों ने अतिक्रमण कर रखा था। सड़क के आसपास स्थायी दुकानदार 10 से 15 फीट आगे सामान रख लेते हैं। अतिक्रमण व आड़े तिरछे खड़े वाहनों से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।

नगर के प्रवेश द्वार पर बढ़ते अतिक्रमण व वाहनों के आड़े तिरछे खड़े होने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ प्रमुख चौराहों पर पहुंचकर सड़क पर दुकानदारों द्वारा रखे गए सामान को हटवाया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे ठेले ठिलिया को मार्ग से हटाकर फुटपाथ पर कराया। इसके अलावा सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के चालान भी काटे गए। इसके साथ ही पुलिस टीम ने दुकानदारों को अपनी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की सलाह दी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer