(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के नगर जालौन में आल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के स्टांप विक्रेताओं ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद रखा। स्टांप विक्रेताओं ने सरकार से अपनी मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर के स्टांपविक्रेता पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में हड़ताल पर रहे। स्टांप विक्रेताओं ने अपनी मांगों के माध्यम से बताया प्रदेश में ई स्टांप पेपर की फोटो कापी व स्कैनिंग के माध्यम से राजस्व की चोरी हो रही है। राजस्व की चोरी रोकने के लिए इन पर सुरक्षा फीचर्स लगाए जाएं। प्रदेश में काम कर रहे लगभग 25 हजार स्टांप विक्रेताओं के आईडी कार्ड बनाए जाएं। एक लाख के सापेक्ष 250 रुपए कमीशन स्टॉक होल्डिंग कार्पाेरेशन से दिलाया जाए। फिजिकल स्टांप पेपर व ई स्टांप दोनों को समान रखा जाए एवं कोषागार के माध्यम से साफ्टवेयर डेवलप करते हुए ई स्टांप की बिक्री शुरू कराई जाए। एसोसिएशन के जिला महामंत्री पवन श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी की मांग है कि उक्त पांचों मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए इसका लाभ स्टांप विक्रेताओं के साथ ही सरकार को भी मिलेगा। अन्यथा की स्थिति में मांगों को पूरा कराने के लिए आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। हड़ताल में हिमांक श्रीवास्तव, विवेक प्रजापति, अनुराग अग्रवाल, मुकेश कुमार, अरविंद श्रीवास्तव, आशुतोष तिवारी, लोकेंद्र यादव, इमरान अहमद, मलखान, रामसिया, विवेक श्रीवास्तव, संतोष कुशवाहा, मुकेश विश्वकर्मा, प्रमोद नगाइच आदि स्टांप वेंडर्स शामिल रहे।

