(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में गोशाला में पर्याप्त चारा पानी की व्यवस्था न होने के चलते तीन गांवों में अन्ना जानवर फसलों को बबार्द कर रहे हैं। पीड़ित किसानों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम वीरपुरा, मकरंदपुरा, नैनपुरा, हरक्का के किसान नीरज पटेल, राघवेंद्र सिंह, आकाश सिंह, आशीष कुमार, भानुप्रताप सिंह, राजा भइया, राममिलन, अखिलेश कुमार, मन्नीलाल, राघवेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, रूप सिंह आदि ने डीएम चांदनी सिंह को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उक्त चारों गांव की गोशाला वीरपुरा में स्थित है। बताया जा रहा है कि गोशाला में पशुओं के लिए चारे पानी का पर्याप्त इंतजाम नहीं है। ऐसी स्थिति में पशु गोशाला से बाहर निकलकर खेतों में पहुंच जाते हैं और खेतों में फसल को नुकसान पहुुंचा रहे हैं। एक तो किसान वैसे भी अभी अतिवृष्टि तो कभी सूखा से प्रभावित हैं। उस पर अन्ना जानवरों की परेशानी और अधिक बढ़ गई है। किसानों का अरोप है कि उन्होंने शिकायत ग्राम प्रधान और सचिव से कर गोशाला में चारे, पानी का पर्याप्त इंतजाम कराने की बात कही तो वह कुछ सुनने को तैयार नहीं है। अन्ना जानवरों के चलते उनकी फसल बर्बाद हो रही है। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। पीड़ित किसानों ने डीएम से मामले की जांच कराकर गोशाला में पर्याप्त इंतजाम कराने की मांग की है।

