नगराम थाना क्षेत्र के डोभिया गांव की घटना, दबंग ने तेज हर्न बजाने का आरोप लगाकर जबरन स्कूली वैन को रोककर मालिक की पहले डंडे से की पिटाई, फिर की हत्या
- ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले, घटना के छ: घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसीपी व इंस्पेक्टर
(रिपोर्ट – संजय सिंह)

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के खुजेहटा मजरा बेल्हियाखेड़ा गांव में अखिलेश कुमार यादव(49वर्ष) अपनी पत्नी गुड़िया व दो बेटो तन्मय व अभिनव के साथ रहते थे,अखिलेश ने अपने बड़े भाई राकेश कुमार के यदुराई विश्वनाथ प्रसाद इंटर कालेज में अपनी वैन लगा रखी थी,जिसे वो खुद चलाकर बच्चो को कालेज लाने व छोड़ने का काम करते थे।बड़े भाई राकेश कुमार ने बताया शुक्रवार की सुबह 7:40 बजे के करीब छोटा भाई अखिलेश वैन लेकर हेल्पर के साथ बच्चे लेने नगराम के देवती मजरा डोभिया गांव गया था,जहां से दो बच्चे वैन में बिठाकर निकला ही था कि गांव के बाहर रहने वाले सनकी दबंग अजीत यादव निवासी डोभिया ने अपने दरवाजे पर वैन को जबरन रोक लिया ओर तेज रफ्तार में गाड़ी निकालने व हर्न बजाने का आरोप लगाकर गाली-गालौज करने लगा, वैन से बाहर निकलकर भाई अखिलेश ने विरोध जताया तो दबंग अजीत का पारा चढ गया,जिसके बाद उसने अपने भाईयों के साथ मिलकर डंडे से पीट-पीट कर व कुल्हाड़ी से चेहरे में कई वार कर हत्या कर दी। बच्चो के चिखाने चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने आरोपी अजीत को पकड़कर पिटाई के बाद खम्भे में रस्सी से बांध दिया जब कि उसके भाई मौके से फरार हो गये। जिसके बाद ग्रामीणो ने पुलिस कन्ट्रोल रूम पर घटना की सूचना दी।काफी देर तक पुलिस के मौके पर ना पहुचंने पर गांव के शिवकुमार ने ग्रामीणो के सहयोग से मरणासन्न हालत में घायल अखिलेश को उसकी वैन में लिटाकर ट्रामा सेंटर लेकर गयें ,जहां मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद कोहराम मच गयासूचना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची नगराम पुलिस की मौजूदगी में पीजीआई पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतक के बड़े भाई राजेश कुमार ने आरोपी अजीत व उसके भाईयों राकेश,सजंय,सुनील पर हत्या का आरोप लगाते हुये कार्यवाही के लिये नगराम थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी हैं।एडीसीपी दक्षिणी शंशाक सिहं ने बताया विवाद के बाद सिरफिरे ने स्कूल वैन के मालिक की डंडे व कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है,आरोपी हिरासत में हैं,परिजनो के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
आरोपी पहले भी कई लोगों से कर चुका है मारपीट
ग्रामीणों ने बताया आरोपी अजीत सनकी व दबंग प्रवृत्ति का है उसके दरवाजे से गांव का भी कोई व्यक्ति हार्न बजाकर व तेज स्पीड में गाड़ी नही निकाल सकता,एक साल पहले गांव के रामदेव के घर उसकी मां की तेरहंवी में शामिल होने आये साढू के बेटे राजेश की महज हार्न बजाने पर डंडे से बुरी तरह पिटाई कर बाइक छीन कर अपने घर रख ली थी,पीड़ित रामदेव ने पुलिस से शिकायत की तो उसे ही डरा धमकाकर बिना कार्यवाही किये तीन दिन बाद बाइक वापस करा दी थी,यही नही गांव के चन्द्रभान सिहं समेत एक अन्य स्कूल के वैन चालक सुनील समेत अन्य कई की भी आरोपी पिटाई कर चुका है। उसका खौफ ?सा उसके दरवाजे से निकलने से हर कोई डरता था।
खौफजदा बच्चे वैन की सीट के नीचे छुप गये
सनकी दबंग अजीत अपने घर के सामने स्कूल वैन रोककर चालक अखिलेश से गाली-गालौज करते हुये डंडे से बुरी तरह पिटाने लगा तो वैन के अंदर बैठे बच्चे बुरी तरह डरकर वैन की सीटो के नीचे छुप गया,जिसके बाद किसी तरह वैन का पिछला गेट खोलकर गांव की तरफ चिल्लाते हुये भागे बच्चो ने ग्रामीणो को घटना के बारे में बताया।तब जाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पिटाई के बाद रस्सी से खम्भे में बंधने के साथ पुलिस को सूचना दी,पुलिस के मौके पर आने पर आरोपी को उनके सपुर्द किया।
पीएम के बाद शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम
बेहद शालिन स्वभाव के अखिलेश की मौत की खबर से ग्रामीण स्तभ्द रह रहे,पोस्टमार्टम के बाद शाम चार बजे के करीब मृतक अखिलेश का शव घर पहुंचा तो पत्नी गुड़िया व बेटा तन्मय व अभिनव शव से लिपटकर बिलख पड़े,वही बड़े भाईयों राजेश कुमार, राकेश कुमार व विवाहिता बहनो राजवती,रन्नो का भी रो-रो कर बुरा हाल था,मौके पर मौजूद रिश्तेदारो व ग्रामीणो की आंखे भी परिवार का करूणा क्रदंन देख नम हो गयी।मृतक अखिलेश मारूति वैन चलाकर उससे होने वाली कमाई से अपने परिवार के लिये दो जून की रोटी का इन्तजाम करता था।
बेटे तन्मय को बनाना चाहता था अफसर
मृतक अखिलेश अपने बड़े बेटे तन्मय को पढा-लिखाकर अफसर बनाना चाहते थे,वो अपनी सीमित कमाई को बेटो की परवरिश व पढाई में आड़े नही आने देते थे,दो साल पहले बेटे तन्मय का लखनऊ के नवोदय विद्यालय में एडमिशन कराया था,जहां हास्टल में रहकर बेटा पढाई कर रहा था,शुक्रवार को पिता की मौत के बाद तन्मय को रिश्तेदार स्कूल से लेकर घर पहुंचे तो उसे पिता की हत्या की जानकारी हुये जिसके बाद वो अपनी मां व भाई से लिपटकर बिलख पड़ा।उसे भरोसा नही हो रहा था कि उसके पिता इस दुनिया में नही।
घटना के छ: घंटे बाद एसीपी व इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे
ग्रामीणो ने बताया स्कूल वैन के मालिक अखिलेश की दबंग अजीत द्वारा पीट-पीट कर हत्या किये जाने की सूचना 112 कन्ट्रोल रुम समेत नगराम पुलिस को तुरंत दी गयी,लेकिन लापरवाह बनी नगराम पुलिस मौके पर नही पहुंची, करीब एक घंटे बाद डायल- 112 बाइक से दो सिपाही मौके पर आये ओर आरोपी अजीत को बिठाकर साथ लेकर चले गयें,घटना के करीब छ:घंटे बाद 2:00बजे के करीब इंस्पेक्टर हेमन्त कुमार राघव,हल्का इंचार्ज समेत एसीपी नितिन कुमार सिहं ने मौके पर पहुंचे ओर जांच पड़ताल की।
आरोपी ने अपनी मां के सामने वारदात को दिया अंजाम
ग्रामीणो ने बताया दबंग अजीत ने वैन को जिस समय रोक था उसकी मां भी घर के बाहर बैठी थी,लेकिन उसने अपनी मां के सामने ही डंडे से बुरी तरह पीट-पीटकर व कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम तरीके से वैन मालिक अखिलेश की हत्या कर दी,अगर समय रहते आरोपी की मां उसे रोकने के साथ ग्रामीणो को बुला लेती तो शायद वैन मालिक की जान बच जाती।
आरोपी अरेस्ट
नगराम में हुई इस घटना के सम्बंध में लखनऊ कमिश्नरेट के adcp ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है उससे पूंछतांछ की जा रही है।

