वर्तमान में जनपद औरैया के 10 ग्रामों में पायलट इनपायलट के तहत सर्वे कार्य किया जा रहा है
(ब्यूरो न्यूज़ )

Auraiya news today । भारत सरकार द्वारा केन्द्र पोषित डिजिटल मिशन ऑन एग्रीकल्चर घटक के अन्तर्गत फसलों के रियल टाइम सर्वेक्षण हेतु जनपद में एग्रीस्टैक परियोजना के अन्तर्गत खरीफ सत्र से शत प्रतिशत जिओ रिफरेन्स आधारित खसरावार डिजिटल क्राप सर्वे के तहत वर्तमान में जनपद औरैया के 10 ग्रामों में पायलट इनपायलट के तहत सर्वे कार्य किया जा रहा है।, शनिवार को ग्राम सराय कछवाहा, विकास खण्ड-एरवाकटरा, तहसील – बिधूना में अपर जिलाधिकारी एम पी सिंह ,जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा एवं तहसीलदार बिधूना रणधीर सिंह ने ऐप के माध्यम से स्वंय सर्वे कार्य किया तथा उक्त योजनान्तर्गत डिजिटल क्राप सर्वे हेतु नामित सर्वेयर को यथाशीघ्र सर्वे कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

इससे पूर्व भी 23 अगस्त को औरैया ब्लाक के करमपुर ग्राम में एडीएम एम पी सिंह,सीडीओ अनिल कुमार सिंह,जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा, हिमांशु रंजन श्रीवास्तव उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी ने सर्वे किया था। अधिकारियो ने बताया कि जनपद में उक्त फसली सर्वेक्षण कार्य से कृषकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना, बैंक द्वारा फसली ऋण का सत्यापन किया जाना, फसल बीमा प्रस्ताव का सत्यापन किया जाना, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों की खरीद, सूखे के दौरान फसल की क्षति होने पर राहत / अनुदान का वितरण, राज्य के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान, किसानों को संस्थागत खरीदारों से जोडने के अवसर, कृषि इनपुट सप्लायर को कृषकों के साथ जोड़ने के अवसर एवं किसानों को लक्षित फसल सलाह प्रदान किये जाने जैसी महत्वपूर्ण सुविधाये प्राप्त करने में आसानी होगी।

