(ब्यूरो न्यूज़)

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय ककोर में समाजवादी महिला सभा की जिला कमेटी का गठन समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष रश्मि यादव ने किया , जिसमें सर्वेश कुमारी को जिला महासचिव, शालिनी ठाकुर, मनीषा दोहरे, रितु यादव, साधना, निर्मला सेंगर, संगीता यादव को जिला उपाध्यक्ष, महक सिद्धकी को नगर अध्यक्ष औरैया, शिवानी यादव को विधूना, निलेश गौतम अजीतमल, रश्मि देवी फफूंद, मालती देवी शाक्य दिबियापुर, सोनम यादव अछल्दा को नगर अध्यक्ष बनाया गया। कोषाध्यक्ष पद पर अनामिका को, जिला प्रवक्ता पद पर अनुराधा यादव को ,जिला सचिव के पद पर स्नेहलता, पूजाकुमारी,मधु यादव,मिलन राजपूत अनुराधा शाक्य, शशि पाल, रंजना देवी, रानी शर्मा, अनीता देवी, सुमन दोहरे, मीरा देवी को को बनाया गया, मिथलेश कुमारी के औरैया विधान सभा अध्यक्ष, निलेश कुमारी को दिबियापुर विधानसभा अध्यक्ष, सुनील कुमार पाल को बिधूना विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया, ब्लॉक अध्यक्ष के पद पद पर औरैया से अनीता यादव को, बिधूना से मनीषा राजपूत को, अजीतमल से नेहा अली खान को, ऐरवा कटरा से अंजू शाक्य को, भाग्यनगर से वेदमती पाल को, सहार से आशा देवी दोहरे को, अछल्दा मीरा देवी को बनाया गया। इस मौके पर प्रमुख रुप से महिला सभा की प्रदेश प्रमुख महासचिव अनीता यादव ,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, बिधूना विधायक रेखा वर्मा , रचना सिंह ,श्याम बाबू यादव, ओमप्रकाश ओझा, अनवर यादव, अनिल पाल, विनय यादव बहादुरपुर एवं मीडिया प्रभारी शोभित यादव हीरू आदि लोग उपस्थित रहे ।

