यूपी घोसी उपचुनाव : समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आई कांग्रेस,,प्रदेशाध्यक्ष ने किया एलान

UP Ghosi by-election: Congress came in support of Samajwadi Party candidate

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय जी पूर्व मंत्री ने समर्थन करने की घोषणा की।

(ब्यूरो न्यूज़ )

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पूरा समर्थन देने का एलान कर दिया है। समर्थन को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने पत्र लिखकर भेज दिया है।
उ प्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री ने समर्थन पत्र जारी किया है जिसमें कहा है कि समाजवादी पार्टी इंडियन नेशनल डेवलेपमेन्टल इंक्लूसिव एलाइंस (इंडिया) का हिस्सा है इसलिए दिनांक 05 सितम्बर 2023 को उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के अन्तर्गत 354-घोसी विधानसभा के होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन प्रदान करती है और अपने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करती है कि वे समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने लिखा पत्र

उल्लेखनीय है कि यूपी के घोसी विधानसभा में समाजवादी पार्टी से चुनकर विधानसभा पहुंचे पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद दोबारा भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली। इस बजह से यह सीट रिक्त घोषित हो गयी है। इसी के चलते यहाँ पर उपचुनाव हो रहे हैं। यहाँ पर पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान भाजपा से उम्मीदवार हैं तो वहीं सपा ने अपना उम्मीदवार भी उतारा है जबकि यहाँ पर न तो बसपा ने कोई प्रत्याशी उतारा और न ही कांग्रेस ने। राजनीतिक जगत के लोगो का कहना है कि यहाँ पर सपा उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस ने भी समाजवादी पार्टी उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान कर दिया है। घोसी का दंगल कौन फतह करेगा यह तो परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer